Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगापुर और हांगकांग के बाद क्या अमेरिका में भी बैन होंगे MDH और एवरेस्ट के मसाले?

    Updated: Sat, 27 Apr 2024 01:15 PM (IST)

    सिंगापुर और हांगकांग में MDH और एवरेस्ट के मसाले बैन होने के बाद अमेरिका भी इन बिक्री बंद कर सकता है। अमेरिका का फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) जांच कर रहा है कि क्या भारतीय मसालों में एथिलीन ऑक्साइड तय मात्रा से अधिक रहता है जो कैंसर का कारण बन सकता है। अगर उसे जांच में गड़बड़ी मिलती है तो भारतीय मसाला कंपनियों की परेशानी और बढ़ सकती है।

    Hero Image
    मसालों में 'एथिलीन ऑक्साइड' तय मात्रा से अधिक होने का आरोप है, जिससे कैंसर हो सकता है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत की बड़ी मसाला कंपनियों की मुश्किलों लगातार बढ़ रही हैं। पहले सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों ने भारत से निर्यात होने वाले मसालों में कथित तौर पर कीटनाशक 'एथिलीन ऑक्साइड' तय मात्रा से अधिक पाया गया। इससे कैंसर होने का खतरा रहता है। इन दोनों देशों ने दो बड़ी भारतीय मसाला कंपनियों- एवरेस्ट और एमडीएच के उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में भी बैन होंगे भारतीय मसाले?

    अब अमेरिका ने भी भारत से आयात होने वाले मसालों की निगरानी बढ़ा दी है। अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) भारतीय मसाला कंपनियों- एमडीएच और एवरेस्ट के बारे में अधिक जानकारी जुटा रहा है। वह पता करने की कोशिश कर रहा है कि क्या इन मसालों में कीटनाशक का मात्रा इतनी अधिक है कि उससे कैंसर होने का खतरा रहेगा।

    FDA के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, 'हमें भारतीय मसालों से जुड़ी रिपोर्ट के बारे में पता है। हम किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले पूरी जानकारी जुटा लेना चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें : HDFC बैंक, Paytm और अब कोटक महिंद्रा बैंक; वित्तीय संस्थानों के खिलाफ इतनी सख्ती क्यों कर रहा RBI?

    हांगकांग और सिंगापुर ले चुके हैं एक्शन

    पिछले दिनों हांगकांग ने एमडीएच और एवरेस्ट के मछली करी मसाले की बिक्री रोक दी। सिंगापुर ने एवरेस्ट मसाला को वापस लेने का आदेश देते हुए कहा कि इसमें एथिलीन ऑक्साइड काफी ज्यादा है। इसका इस्तेमाल इंसानों के खाने में नहीं हो सकता। अगर कोई लंबे वक्त तक इनका सेवन करता है, तो उसे कैंसर भी हो सकता है।

    हांगकांग और सिंगापुर के एक्शन के बाद इंडियन रेगुलेटर ने भी मसालों की जांच तेज कर दी है। एमडीएच और एवरेस्ट भारत में मसालों के सबसे लोकप्रिय ब्रांड हैं। इनके प्रोडक्ट्स यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी बेचे जाते हैं।

    (रॉयटर्स से इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें : Zomato Target Price: बुरा था जोमैटो का हाल, उस एक डील से बदली तकदीर

     

    comedy show banner
    comedy show banner