Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेश के लिए 1.30 लाख करोड़ लेकर तैयार बैठी है LIC, क्या 1 लाख के पार जाएगा सेंसेक्स?

    वित्त वर्ष 2025 के अप्रैल-जून के दौरान बीमा दिग्गज LIC ने शेयर मार्केट में करीब 38000 करोड़ रुपये का निवेश किया। एक साल पहले यह रकम 23300 करोड़ रुपये थी। एलआईसी ने पहली तिमाही के दौरान इक्विटी मार्केट में अपने निवेश से 15500 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। इसका निवेश से लाभ तिमाही आधार पर 13.5 फीसदी अधिक रहा है।

    By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Sun, 11 Aug 2024 04:19 PM (IST)
    Hero Image
    अप्रैल-जून के दौरान बीमा दिग्गज LIC ने शेयर मार्केट में करीब 38,000 करोड़ रुपये का निवेश किया।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने पिछले तीन साल में शेयर मार्केट से खूब कमाई की है। इस अवधि में उसका निवेश तकरीबन दोगुना हो गया है। अब एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती का कहना है कि बीमा कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान इक्विटी में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये का नया निवेश करने पर विचार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलआईसी ने अब तक कितना निवेश किया?

    वित्त वर्ष 2025 के अप्रैल-जून के दौरान बीमा दिग्गज LIC ने शेयर मार्केट में करीब 38,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। एक साल पहले यह रकम 23,300 करोड़ रुपये थी। एलआईसी ने पहली तिमाही के दौरान इक्विटी मार्केट में अपने निवेश से 15,500 करोड़ रुपये का लाभ कमाया। इसका निवेश से लाभ तिमाही आधार पर 13.5 फीसदी अधिक रहा।

    हमारी शेयर मार्केट और प्राइस मूवमेंट पर बारीक नजर है। एलआईसी ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान शेयर मार्केट में करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था। मौजूदा वित्त वर्ष में भी हमारा इरादा कम से कम उतना निवेश करने का है। जून के अंत तक विभिन्न कंपनियों के शेयरों में हमारे निवेश का बाजार मूल्य करीब 15 लाख करोड़ रुपये था।

    सिद्धार्थ मोहंती, एलआईसी के एमडी और सीईओ

    एलआईसी को शेयर मार्केट से तगड़ा फायदा

    एलआईसी के पास 30 जून, 2024 तक 282 कंपनियों के शेयर थे। वहीं, असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) बढ़कर 53,58,781 करोड़ रुपये हो गईं, जो एक साल पहले 46,11,067 करोड़ रुपये थी। इसका मतलब कि सालाना आधार पर इसमें 16.22 फीसदी का इजाफा हुआ। कुल निवेश मार्च 2023 में 42,44,852 करोड़ रुपये से 31 मार्च 2024 तक 49,75,514 करोड़ रुपये हो गया। एलआईसी का कुल इक्विटी निवेश पोर्टफोलियो 12,39,740 करोड़ रुपये का है।

    यह भी पढ़ें : LIC ने शेयर मार्केट से कमाया तगड़ा मुनाफा, सिर्फ तीन साल में डबल हुई पोर्टफोलियो की वैल्यू