Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में अधिक सामान ले जाने पर नहीं देना होगा चार्ज, रेल मंत्री ने खुद दूर कर दी कन्फ्यूजन

    Train Railway luggage रेल मंत्री ने कहा कि वर्षों से रेल यात्री अपने साथ अतिरिक्त सामान ले जाते रहे हैं। ऐसा कोई नया नियम नहीं है कि अब यात्रियों को सीमा से अधिक सामान ले जाने पर अतिरिक्त पैसे देने पड़ेंगे। कई खबरें उड़ी थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर क्या देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज? रेल मंत्री ने क्लियर कर दी कन्फ्यूजन

    नई दिल्ली। कई रिपोर्ट में बताया गया है भारतीय रेलवे सामान (Luggage) नीति को बदलने और स्टेशनों के राजस्व को बढ़ाने के लिए देश भर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर एक पायलट परियोजना शुरू करने की योजना बना रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य सभी रेलवे स्टेशनों पर सामान नीति को विनियमित करना है, जैसा कि हवाई अड्डों पर पहले से ही लागू है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब फ्लाइट की तरह ट्रेन में सीमित सामान ले जाना पड़ेगा? इस सवाल को लेकर हो रहे कन्फ्यूजन को खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूर कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेक हैं ये सभी रिपोर्ट

    केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन सभी खबरों को 'पूरी तरह से फर्जी खबरें' करार दिया। एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में, वैष्णव ने कहा कि रेलवे में सामान संबंधी नियम दशकों से मौजूद हैं। वैष्णव ने साक्षात्कार में कहा, "किसी ने पहले से मौजूद नियमों को उठाकर उन पर स्टोरी कर दी। यह पूरी तरह से फर्जी खबर है। ये नियम दशकों से मौजूद हैं।"

    इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने यात्रियों के लिए निर्धारित वजन से अधिक सामान ले जाने पर शुल्क लगाने की तैयारी कर ली है। साथ ही, हवाई अड्डों की तरह रेलवे स्टेशनों पर भी हर प्रवेश और निकास द्वार पर सामान जांच मशीनें लगाने और सभी प्रकार के सामान की जांच करने की तैयारी की जा रही है। लेकिन ये सभी खबरें फेक निकलीं।

    Train में सामान लेने को लेकर क्या है नियम?

    भारतीय रेलवे यात्री आरक्षण पूछताछ के अनुसार, भारतीय रेलवे यात्रा श्रेणी के आधार पर निःशुल्क व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति देता है। एसी प्रथम श्रेणी में 70 किलोग्राम, एसी द्वितीय श्रेणी में 50 किलोग्राम, एसी तृतीय श्रेणी में 40 किलोग्राम, और द्वितीय श्रेणी या सामान्य डिब्बों और द्वितीय श्रेणी सिटिंग में 35 किलोग्राम सामान ले जाने की अनुमति है।

    यह भी पढ़ें- EPF News: हर दूसरे पेंशनभोगी को मिल रही ₹1500 रुपये से भी कम की पेंशन, बस इतने लोगों ही मिलते हैं 6 हजार रुपये

    रेलवे इसकी लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं वसूलता है। पिछले कई दिनों सोशल मीडिया पर चल रही सभी खबरें फर्जी निकलीं। आप आराम से ट्रेन में अपना सामान फ्री में लेकर जा सकते हैं।