IRCON, RAILTEL और RVNL के शेयरों में 13% तक उछाल, जानिए क्यों आई रेलवे स्टॉक्स में रैली
Railway Stocks Surge इरकॉन इंटरनेशनल और रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर बुधवार को 13 फीसदी तक चढ़ गए। वहीं टैक्समेको रेल के शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखा रहे हैं। इसके अलावा राइट्स रेल विकास निगम (RVNL) जुपिटर वैगन्स और ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयरों में भी 3 से 8 प्रतिशत तक की तेजी देखी जा रही है।
नई दिल्ली। शेयर बाजार आज फिर एक दायरे में काम कर रहा है, लेकिन कुछ स्टॉक्स बड़ी तेजी दिखा रहे हैं। इनमें रेलवे सेक्टर से शेयर भी शामिल हैंं, जिनमें आज 13 फीसदी तक की बड़ी तेजी आई है। इनमें इरकॉन इंटरनेशनल, टैक्समेको रेल और रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर शामिल हैं। जहां इरकॉन और रेलटेल के शेयर 13 फीसदी तक चढ़ गए हैं, वहीं टैक्समेको रेल के शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखा रहे हैं।
इसके अलावा, राइट्स, रेल विकास निगम (RVNL), जुपिटर वैगन्स और ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयरों में भी 3 से 8 प्रतिशत तक की तेजी देखी जा रही है।
इन रेलवे शेयरों में तेजी
इरकॉन लिमिटेड के शेयर 194 रुपये के स्तर पर खुले और 220.49 का हाई लगा दिया। फिलहाल, ये शेयर 219 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर भी 12 फीसदी तक चढ़ गए हैं। सुबह ये शेयर 400 रुपये पर ओपन हुए और 448.95 रुपये का हाई लगाकर 445 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
टैक्समेको रेल के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 174 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। ये शेयर 161 पर ओपन हुए और इन्होंने 175.50 रुपये का हाई लगाया।
इसके अलावा, आईआरएफसी में 3.5%, राइट्स में 6%, रेल विकास निगम में 7 फीसदी और टीटागढ़ रेलवे में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है। खास बात है कि ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने टीटागढ़ रेलवे के शेयरों पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,292 रुपये कर दिया है, पहले 1,197 रुपये था।
क्या अब खरीदना चाहिए ये रेलवे स्टॉक
जागरण बिजनेस से बातचीत में प्रॉफिटएज अकैडमी के पार्टनर योगेश नंदा ने कहा, "अगर आप देखें चार्ट देखें तो इरकॉन ने आज एक ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट दे दिया। मुझे यह सेक्टर काफी अच्छा लग रहा है। आप अगर कोई भी स्टॉक की बात करें इरकॉन ले लो, आरवीएनएल ले लो या राइट्स सारे स्टॉक एक स्ट्रॉन्ग मोमेंट बेस बना रहे हैं। अगर इरकॉन की बात करें तो इस शेयर पर मेरा टारगेट 255 के पास बन रहा हैै, इसलिए आप इस स्टॉक में बने रह सकते हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रेलवे शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। कई ब्रोकरेज फर्म ने अलग-अलग रेलवे शेयरों पर अपने टारगेट प्राइस बढ़ाए हैं। इसके अलावा, इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट्स भी रेलवे शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।