Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCON, RAILTEL और RVNL के शेयरों में 13% तक उछाल, जानिए क्यों आई रेलवे स्टॉक्स में रैली

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 02:08 PM (IST)

    Railway Stocks Surge इरकॉन इंटरनेशनल और रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर बुधवार को 13 फीसदी तक चढ़ गए। वहीं टैक्समेको रेल के शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखा रहे हैं। इसके अलावा राइट्स रेल विकास निगम (RVNL) जुपिटर वैगन्स और ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयरों में भी 3 से 8 प्रतिशत तक की तेजी देखी जा रही है।

    Hero Image
    इरकॉन इंटरनेशनल और आरवीएनएल समेत कई रेलवे शेयरों में तेजी

    नई दिल्ली। शेयर बाजार आज फिर एक दायरे में काम कर रहा है, लेकिन कुछ स्टॉक्स बड़ी तेजी दिखा रहे हैं। इनमें रेलवे सेक्टर से शेयर भी शामिल हैंं, जिनमें आज 13 फीसदी तक की बड़ी तेजी आई है। इनमें इरकॉन इंटरनेशनल, टैक्समेको रेल और रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर शामिल हैं। जहां इरकॉन और रेलटेल के शेयर 13 फीसदी तक चढ़ गए हैं, वहीं टैक्समेको रेल के शेयर 8 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, राइट्स, रेल विकास निगम (RVNL), जुपिटर वैगन्स और ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयरों में भी 3 से 8 प्रतिशत तक की तेजी देखी जा रही है।

    इन रेलवे शेयरों में तेजी

    इरकॉन लिमिटेड के शेयर 194 रुपये के स्तर पर खुले और 220.49 का हाई लगा दिया। फिलहाल, ये शेयर 219 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर भी 12 फीसदी तक चढ़ गए हैं। सुबह ये शेयर 400 रुपये पर ओपन हुए और 448.95 रुपये का हाई लगाकर 445 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

    टैक्समेको रेल के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 174 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। ये शेयर 161 पर ओपन हुए और इन्होंने 175.50 रुपये का हाई लगाया।

    इसके अलावा, आईआरएफसी में 3.5%, राइट्स में 6%, रेल विकास निगम में 7 फीसदी और टीटागढ़ रेलवे में 4 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है। खास बात है कि ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने टीटागढ़ रेलवे के शेयरों पर 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,292 रुपये कर दिया है, पहले 1,197 रुपये था।

    क्या अब खरीदना चाहिए ये रेलवे स्टॉक

    जागरण बिजनेस से बातचीत में प्रॉफिटएज अकैडमी के पार्टनर योगेश नंदा ने कहा, "अगर आप देखें चार्ट देखें तो इरकॉन ने आज एक ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट दे दिया। मुझे यह सेक्टर काफी अच्छा लग रहा है। आप अगर कोई भी स्टॉक की बात करें इरकॉन ले लो, आरवीएनएल ले लो या राइट्स सारे स्टॉक एक स्ट्रॉन्ग मोमेंट बेस बना रहे हैं। अगर इरकॉन की बात करें तो इस शेयर पर मेरा टारगेट 255 के पास बन रहा हैै, इसलिए आप इस स्टॉक में बने रह सकते हैं।

    बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रेलवे शेयरों में लगातार तेजी देखी जा रही है। कई ब्रोकरेज फर्म ने अलग-अलग रेलवे शेयरों पर अपने टारगेट प्राइस बढ़ाए हैं। इसके अलावा, इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट्स भी रेलवे शेयरों में खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)