VIP Industries: 55 साल पुराना ब्रांड, 6600 करोड़ का कारोबार, मालिक ने भारी मन से बताया क्यों बेच रहे हैं कंपनी
VIP Industries सूटकेस और लगेज ब्रांड में वीआई इंडस्ट्रीज करीब 57 साल पुराना लोकप्रिय ब्रांड है। साल 1968 में शुरू हुई यह कंपनी अब बिकने जा रही है। इस कंपनी के मालिक दिलीप पीरामल और फैमिली ने अपना स्टैक बेचने के लिए एक अहम करार किया है और इसकी वजह भी बताई है।

नई दिल्ली। एक जमाना था जब VIP के सूटकेस (VIP Industries Stake Sell) की बड़ी डिमांड हुआ करती थी, खासकर 80 और 90 के दशक में तो सूटकेस हो या हो ट्रॉली इस सेगमेंट में वीआईपी इंडस्ट्रीज का ही जलवा था। लेकिन, अब इस लोकप्रिय कंपनी का वक्त इतना बुरा आ गया है कि इसके मालिक दिलीप पीरामल (VIP Industries Founder) इसे बेचने जा रहे हैं। दरअसल, दिलीप पीरामल और फैमिली ने फर्म में 32 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए विक्रेताओं के एक समूह के साथ एग्रीमेंट किया है। इस खबर के बाद वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में सोमवार 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ गई। हालांकि, अब शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सूटकेस और ट्रैवल बैग इंडस्ट्री में VIP का बड़ा नाम है। करोड़ों भारतीयों के मन में यह सवाल हो सकता है कि आखिर कंपनी के मालिक दिलीप पीरामल इसे क्यों बेचना चाहते हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में इसकी वजह बताई।
VIP का शानदार इतिहास
वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भारत समेत कई देशों में लगेज, बैकपैक और हैंडबैग निर्माण व बिक्री में लगी एक दिग्गज कंपनी है। भारत में संगठित लगेज मार्केट में कंपनी की काफी बेहतर प्रजेंस है। भारत के साथ-साथ 45 से ज़्यादा देशों में वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं। इस कंपनी की शुरुआत साल 1968 में हुई थी।
दिलीप पीरामल क्यों बेच रहे हिस्सेदारी
दिलीप पीरामल ने इस लगेज कंपनी की शुरुआत की थी और भारी मन से उन्होंने 57 साल बाद इसे बेचने का फैसला लिया है। सीएनबीसी आवाज बिजनेस चैनल पर दिलीप पीरामल ने कहा, "पिछले 5 सालों से कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उनकी आने वाली पीढ़ी इस बिजनेस में ज्यादा रूचि नहीं रखती है इसलिए उन्होंने कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है।" दिलीप पीरामल की दो बेटियां राधिका और अपर्णा हैं। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे इस बिजनेस को चलाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
वीआईपी इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 6625 करोड़ रुपये है। वहीं, दिलीप पीरामल की नेटवर्थ करीब 4000 करोड़ रुपये बताई जाती है। उधर, इस कंपनी में निवेश करने वाले आम निवेशक तगड़े नुकसान में हैं और परेशान हैं। क्योंकि, पिछले 2 साल से शेयर प्राइस लगातर गिर रहा है। 2022 में वीआईपी इंडस्ट्रीज के स्टॉक 774 रुपये के स्तर पर थे और अब भाव 467 पर आ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।