Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सेंसेक्स 158 अंक उछला,निफ्टी 25044 पर बंद, शेयर बाजार में तेजी के बीच हीरो बने ये 5 स्टॉक

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 04:39 PM (IST)

    भारतीय शेयर बाजार में तेजी से मुनाफावसूली देखी गई, जिससे बेंचमार्क सेंसेक्स अपने इंट्राडे उच्चतम स्तर से 1,100 अंक से अधिक नीचे आ गया, जबकि निफ्टी 50 मंगलवार को 25,000 तक गिर गया। आखिर में सेंसेक्स 158 अंक पर और निफ्टी 25,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिंजर्व में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर रहे।

    Hero Image

    भारतीय शेयर बाजार में तेजी से मुनाफावसूली देखी गई, जिससे बेंचमार्क सेंसेक्स अपने इंट्राडे उच्चतम स्तर से 1,100 अंक से अधिक नीचे आ गया, जबकि निफ्टी 50 मंगलवार को 25,000 तक गिर गया। आखिर में सेंसेक्स 158 अंक पर और निफ्टी 25,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिंजर्व में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सेंसेक्स 81,896.79 के पिछले बंद के मुकाबले 82,534.61 पर खुला और 1,100 अंक या एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 83,018 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, 30 शेयरों वाले सूचकांक ने अंत में अधिकांश लाभ खो दिया और अपने इंट्राडे हाई से 1,100 अंक से अधिक गिरकर 81,900 के इंट्राडे लो पर आ गया।

    निफ्टी 50 अपने पिछले बंद स्तर 24,971.90 के मुकाबले 25,179.90 पर खुला और 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 25,317.70 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, दोपहर के सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स 24,999.70 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया।

    सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.5 फीसी की देखने को मिली। इसके बाद निफ्टी मेटल ने 1 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। निफ्टी बैंक, ऑटो, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी 0.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इस बीच, निफ्टी मीडिया में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

     "युद्ध विराम की घोषणा और कच्चे तेल की कीमतों में तीव्र गिरावट के कारण घरेलू बाजार में शुरुआती बढ़त अल्पकालिक रही, क्योंकि मध्य पूर्व में नए भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों की धारणा को अस्थिर कर दिया।" "एक्सपायरी के दिन वोलाटिलिटी के कारण अस्थिरता बढ़ने से अनिश्चितता और बढ़ गई। हालांकि बाजार ने अपनी हाल की कंसोलिडेटेड रेंज से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन लगातार वैश्विक जोखिम गति को बाधित कर रहे हैं।"


    -

    विनोद नायर, जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख


    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)