850 करोड़ का पैकेज! मेटा से मुंहमांगा ऑफर पाने वाले Trapit Bansal कौन हैं? UP के इस शहर से है नाता
Who is Trapit Bansal त्रपित बंसल का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उन्हें मेटा ने 850 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है। इतना बड़ा पैकेज पाने वाले Trapit यूपी के रहने वाले हैं। यूपी के शहर कानपुर से उनका बहुत ही खास नाता है। आइए जानते हैं कि उनका सफर कैसा रहा है।

नई दिल्ली। अगर आप मोबाइल चलाते हैं या फिर न्यूज़ पेपर पढ़ते या टीवी देखते हैं तो बीते दिनों आपने एक नाम Trapit Bansal जरूर सुना होगा। यह नाम कोई साधारण नाम नहीं है। इस नाम का नाता भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से जुड़ा हुआ है।
इस नाम के शख्स ने अपने माता-पिता का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपनी नई सुपर इंटेलिजेंस लैब के लिए दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली AI शोधकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए मोटे पैकेज की पेशकश की है।
इनमें से एक नाम त्रपित बंसल का भी था। उन्हें 850 करोड़ रुपये के पैकेज में META में नौकरी मिली है। इस शानदार पैकेज के साथ वह अब मार्क जुकरबर्ग की टीम में काम करेंगे।
UP के इस शहर से है Trapit Bansal का नाता
इस पैकेज न केवल तकनीकी जगत में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि AI के क्षेत्र में प्रतिभा की कितनी कीमत चुकाई जा रही है। त्रपित बंसल, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से ताल्लुक रखते हैं। उनकी कहानी कहानी ऐसी है जो भारतीय प्रतिभा की वैश्विक पहचान को रेखांकित करती है।
IIT Kanpur से की पढ़ाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार त्रपित बंसल ने अपनी ग्रेजुएशन IIT Kanpur से की है। उन्होंने अपनी एक वेबसाइट बनाई है जिसमें उन्होंने अपने बारे में जानकारी दी है। IIT कानपुर से मैथमेटिक्स और स्टैटिक्स में डुअल डिग्री (B.S. और M.S.) हासिल करने के बाद, बंसल ने यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट से कंप्यूटर साइंस में M.S. और Ph.D. पूरी की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Trapit Bansal कानपुर के ही रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती शिक्षा यहीं से हुई है। आईआईटी कानपुर से उन्होंने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
कैसा रहा है Trapit Bansal का प्रोफेशनल करियर
उनकी थीसिस, “फ्यू-शॉट नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग बाय मेटा-लर्निंग विदाउट लेबल्ड डेटा,” ने मेटा-लर्निंग और NLP के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ को प्रदर्शित किया।
त्रपित बंसल ने एक्सचेंज मैनेजमेंट कंसल्टिंग में बतौर विश्लेषक काम किया और बाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बैंगलोर में रिसर्च असिस्टेंट के रूप में बायेसियन मॉडलिंग पर काम किया। इसके बाद, उन्होंने फेसबुक, गूगल रिसर्च, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च, और OpenAI जैसी टॉप AI कंपनियों में इंटर्नशिप की।
उन्होंने मेटा-लर्निंग, रिइंफोर्समेंट लर्निंग, और NLP में अपनी विशेषज्ञता को और निखारा। और आज मेटा ने उन्हें मुंह मांगे पैकेज पर अपने यहां नौकरी पर रखा है। उनका पैकेज 850 करोड़ रुपये का है। इतना पैकेज पाते ही वह सोशल मीडिया पर छा गए हैं। फिलहाल त्रपित बंसल मेटा टीम के साथ एआई मशीन एंड लर्निंग पर काम कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।