Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा स्टील प्रोडक्शन करने वाले, जानें टाटा स्टील और JSW का नंबर

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 07:16 PM (IST)

    दुनिया में स्टील (top steel producing companies) की मांग बढ़ रही है। चीन की बाओवू ग्रुप 130.09 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन के साथ पहले स्थान पर है। आर्सेलर मित्तल दूसरे स्थान पर है। Ansteel Group तीसरे स्थान पर है। टाटा स्टील 31.02 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन के साथ नौवें स्थान पर है जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील 26.95 मिलियन मीट्रिक टन के साथ 12वें स्थान पर है।

    Hero Image
    स्टील उत्पादन में कौन है आगे टाटा स्टील और JSW स्टील का क्या है स्थान?

    नई दिल्ली। देश दुनिया में जगह-जगह निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर के काम चल रहे हैं। ऑटोमोबाइल की मांग बढ़ी है। ऐसे में स्टील से जुड़े उत्पादकों (top steel producing companies) की मांग बढ़ी है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया में इतनी ज्यादा उपयोगी स्टील का सबसे ज्यादा उत्पादन कौन सी कंपनी करती है। साथ ही भारत की दिग्गज कंपनियां टाटा स्टील और JSW स्टील (JSW Steel) का क्या नंबर है जानते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की ये स्टील कंपनी है सबसे आगे 

    चीन की बाओवू ग्रुप (China Baowu Group) 130.09 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन के साथ स्टील के उत्पादन में दुनिया में पहले नंबर पर है। वहीं, लक्जमबर्ग स्थित आर्सेलर मित्तल (ArcelorMittal) 65 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन के साथ दूसरे स्थान पर है।

    चीन की Ansteel Group ने 59.55 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन के तीसरे स्थान पर है। वहीं जापान की निप्पॉन स्टील कॉर्पोरेशन (Nippon Steel Corporation) 43.64 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन के साथ चौथे स्थान पर है। निप्पॉन स्टील के आंकड़ों में Nippon Steel Stainless Steel Corporation, Sanyo Special Steel, Ovako, 40% AM/NS इंडिया और 22% Usiminas का उत्पादन शामिल है।

    चीन की HBIS Group (42.28 मिलियन मीट्रिक टन), Shagang Group (40.22 मिलियन मीट्रिक टन) और Jianlong Group (39.37 मिलियन मीट्रिक टन) क्रमशः पांचवें से सातवें स्थान पर रहीं। दक्षिण कोरिया की POSCO 37.79 मिलियन मीट्रिक टन के साथ आठवें स्थान पर है।

    भारत की टाटा स्टील और JSW स्टील का नंबर

    भारत की टाटा स्टील (Tata Steel) ने 31.02 मिलियन मीट्रिक टन उत्पादन कर नौवां स्थान हासिल किया, जबकि JSW Steel 26.95 मिलियन मीट्रिक टन के साथ 12वें स्थान पर रही। चीन की Shougang Group (31.57) और Delong Steel Group (29.33) भी टॉप उत्पादकों में शामिल हैं।

    कंपनी
    देश प्रोडक्शन (मिलियन मीट्रिक टन में)
    China Baowu Group  चीन  130.09
    आर्सेलर मित्तल लग्जमबर्ग  65
    Ansteel Group चीन  59.55
    निप्पॉन स्टील जापान 43.64
    HBIS ग्रुप चीन  42.28
    Shougang Group चीन  31.57
    Jianlong Group चीन 39.37
    POSCO   साउथ कोरिया 37.79
    टाटा स्टील भारत   31.02
    Delong Steel Group चीन  29.33
    JSW स्टील भारत 26.95

    सोर्स- Statista डॉट कॉम

    आर्सेलर मित्तल के उत्पादन में 60% AM/NS इंडिया (पूर्व में एस्सार स्टील) का योगदान शामिल है। वहीं, चीनी कंपनियों के लिए आंकड़े मुख्य रूप से CISA की आधिकारिक घोषणाओं से लिए गए हैं।

    स्वामित्व के आधार पर उत्पादन को शामिल किया गया है। यह 50% से अधिक हिस्सेदारी होने पर पूर्ण उत्पादन जोड़ा गया है, जबकि 30%-50% हिस्सेदारी पर आनुपातिक आंकड़े शामिल किए गए हैं।

    ये आंकड़े स्टेस्टिका के 31 दिसंबर 2023 को समाप्त स्वामित्व के आधार पर संकलित किए गए हैं और यह बताते हैं कि स्टील (इस्ताप) उत्पादन में एशियाई कंपनियां ही वैश्विक स्तर पर नेतृत्व कर रही हैं।