सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Who is K Krithivasan: कौन हैं TCS के नए सीईओ कृतिवासन, Rajesh Gopinathan के बाद सभालेंगे कंपनी की कमान

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 09:21 AM (IST)

    TCS New CEO K Krithivasan सीईओ के लिए मनोनीत होने से पहले के कृतिवासन टीसीएस के बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस कारोबार के ग्लोबल हेड और प्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    who is tcs new ceo K Krithivasan profile in hindi

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Who is K Krithivasan: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने के कृतिवासन को सीईओ के रूप में मनोनीत किया गया है। वे पूर्व एमडी और सीईओ राजेश गोपीनाथन की जगह लेंगे, जिन्होंने गुरुवार को इस्तीफा दिया है। हालांकि, अभी ये फैसला अभी शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। सब कुछ ठीक रहा तो के कृतिवासन 15 सितंबर के बाद कंपनी का शीर्ष पद संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं के कृतिवासन?

    इससे पहले के कृतिवासन, टीसीएस के बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस कारोबार के ग्लोबल हेड और प्रेसिडेंट के पद पर थे।

    कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, उनकी जिम्मेदारी कंपनी के लिए विकास की रणनीति बनाना, वित्तीय प्रदर्शन को सुधारना, ग्राहक माइंडशेयर और मार्केट में कंपनी की स्थिति मजबूत करना है। उन्होंने कंपनी के प्रमुख ग्राहकों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन , मैनेजमेंट साइकल में बदलाव, लागत के अनुकूल मूल्य प्राप्त करने और आईटी प्रोग्राम गवर्नेंस स्थापित करने में मदद की है।

    के कृतिवासन, टीसीएस में 1989 में शामिल हुए थे। वे अपने कैरियर में कंपनी में डिलीवरी, सेल्स और कई टॉप मैनेजमेंट के कई पद संभाल चुके हैं।

    उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और आईआईटी कानपुर से औद्योगिक और प्रबंधन इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।

    के कृतिवासन के सामने चुनौती

    के कृतिवासन को ऐसे समय पर कंपनी का सीईओ बनाया गया है। जब कंपनी के प्रमुख बाजार जैसे अमेरिका और यूरोप में मंदी का आशंका जताई जा रही है। ऐसे में उनके लिए कंपनी की स्थिति को मार्केट में और मजबूत करना एक बड़ी चुनौती होगी।

    अगले वित्त वर्ष में संभालेंगे पद

    कंपनी के बयान के अनुसार, निदेशक मंडल ने कृतिवासन को सीईओ मनोनीत किया है। उनकी नियुक्ति 16 मार्च से प्रभावी होगी। वह शीर्ष पद पर सुचारू बदलाव को लेकर राजेश गोपीनाथन के साथ काम करेंगे और अगले वित्त वर्ष में उन्हें प्रबंध निदेशक और सीईओ पद पर नियुक्त किया जाएगा।

    बता दें, राजेश गोपीनाथन को फरवरी 2017 में टीसीएस का सीईओ बनाया गया था। वे कंपनी के साथ करीब 22 सालों से जुड़े हुए हैं।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें