कौन है सुशांतो रॉय? शादी पर 500 करोड़ की बड़ी रकम खर्च; अब 1.74 लाख करोड़ की हेराफेरी का आरोप
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सहारा परिवार और कंपनी अधिकारियों पर आरोपपत्र दायर किया है जिसमें दिवंगत सुब्रत रॉय की पत्नी और बेटे सुशांतो रॉय (Who is Subrata Roy Sahara) पर 1.74 लाख करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है। सुशांतो रॉय (Sushanto Roy Wedding) की शादी जिसमें 500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे काफी चर्चित रही।

नई दिल्ली। सहारा परिवार के सदस्यों और कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोपपत्र दायर किया है। इसमें सहारा परिवार के दिवंगत सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय और उनके बेटे सुशांतो रॉय पर 1.74 लाख करोड़ रुपये के हेराफेरी का मामला दर्ज हुआ है। यदि आप याद कर पाएं तो हम बता दें कि सुशांतो रॉय वहीं है जिनकी शादी में पापा सुब्रत रॉय ने 500 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे। खर्च की गई रकम मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है।
सुशांतो रॉय की शादी के चर्चे
सहारा समूह के दिवंगत प्रमुख सुब्रत रॉय के बेटों, सुशांतो और सीमांतो रॉय की 2004 में हुई शादी भारत की सबसे महंगी शादियों में से एक थी। उनकी शादी में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आया और लखनऊ में हुई इस भव्य शादी में 11,000 से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया था।
चार दिनों तक चले इस भव्य समारोह के लिए दुनिया भर से मेहमानों को निजी जेट से लखनऊ लाया गया था। सुशांतो ने ऋचा आहूजा से और उनके भाई सीमांतो ने चंतिनी तूर से शादी की।
तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, मुलायम सिंह यादव, सोनिया गांधी, शरद पवार, अमर सिंह, राजनाथ सिंह, पूर्व पीएम चंद्रशेखर, लालू प्रसाद यादव, मायावती, सुरेश कलमाड़ी आदि राजनीति के दिग्गज इन शादी में आए।
फिल्मी दुनिया के अमिताभ बच्चन और बिजनस टाइकून अनिल अंबानी की मौजूदगी रही।
सुब्रत रॉय सहारा कौन थे?
सुब्रत रॉय सहारा के पास अपनी एयरलाइन थी। IPL और Formula 1 की टीमें थीं। लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में आलीशान होटल थे। बिहार में जन्मे सुब्रत रॉय की जिंदगी गोरखपुर ने बदली।
जब वह मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज (अब यूनिवर्सिटी) में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आए थे तो उन्होंने ने भी नहीं सोचा होगी कि वह इबारत लिखने वाले हैं। साल 2010 में बुरा दौर शुरू हुआ। उनकी और सहारा समूह की मुसीबतें बाज़ार नियामक सेबी (SEBI) द्वारा कार्रवाई से शुरू हुईं।
सुब्रत रॉय को 10 हजार करोड़ रुपये की बकाया राशि न चुकाने पर 4 मार्च 2014 को जेल जाना पड़ा। साल 2010 में सहारा ग्रुप की दो कंपनियों और रॉय पर जनता से पैसा जुटाने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया। 14 नवंबर 2023 की देर रात 10.30 बजे मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।