Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है नेपाल का मुकेश अंबानी? बैंक से होटल तक 136 कंपनियों के मालिक, नूडल्स के बिजनेस से की थी शुरुआत

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:24 PM (IST)

    Nepal Richest Person नेपाल के बिजनेस टाइकून कहे जाने वाले बिनोद चौधरी पड़ोसी देश के इकलौते अरबपति कारोबारी हैं। इनकी बिजनेस फर्म 12 अलग-अलग सेक्टर में काम करती है जिनमें बैंक से लेकर होटल मैनेजमेंट का काम शामिल है। बिनोद चौधरी 136 कंपनियों के मालिक हैं सीजी कॉर्प ग्लोबल के चेयरमैन हैं।

    Hero Image
    बिनोद चौधरी को नेपाल का इकलौता अरबपति कारोबारी कहा जाता है।

    नई दिल्ली। एशिया में जब भी अरबपति कारोबारियों (Asia Richest Persons) की बात होती है तो भारत और चीन के उद्योगपति बाजी मार लेते हैं। भारत में अंबानी और अदाणी (Ambani & Adani Networth) तो चीन में झोंग शानशान, झांग यिमिंग और जैक जैसे नाम आते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि अरबपति कारोबारी सिर्फ इन्हीं दो देशों में है। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी एक शख्स हैं, जिनका 100 देशों में कारोबार है और इन्हें नेपाल का इकलौता अरबपति कारोबारी कहा जाता है। इनका नाम है बिनोद चौधरी और इनके कई काम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल के बिजनेस टायकून बिनोद चौधरी की करीब 12 अलग-अलग सेक्टर में 136 कंपनियां हैं। देश के अहम कारोबारी होने के साथ-साथ व पॉलिटिक्स में भी सक्रिय हैं। वे चौधरी ग्रुप (सीजी कॉर्प ग्लोबल) के अध्यक्ष हैं। यह फर्म बैंकिंग, होटल और एफएमसीजी से लेकर एनर्जी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में सक्रिय है। आइये आपको बताते हैं कि नेपाल के इस सबसे अमीर कारोबारी के पास कितनी दौलत है।

    क्या है बिनोद चौधरी की नेटवर्थ?

    फोर्ब्स के अनुसार, नेपाल के इकलौते अरबपति कहे जाने वाले बिनोद चौधरी की रियल टाइम नेटवर्थ 2 बिलियन डॉलर (17000 करोड़ रुपये) है। बिनोद चौधरी की बिजनेस फर्म नेपाल में बैंकिंग से लेकर होटल तक कई बिजनेस करती है। लेकिन, उनके एफएमसीजी बिजनेस के तहत आने वाले 'वाई वाई' नूडल्स काफी लोकप्रिय हैं और भारत में भी इनकी डिमांड है। खास बात है कि इस ब्रांड की शुरुआत उन्होंने साल 1984 में की थी। बिनोद चौधरी, नेपाल के नबील बैंक के मालिक हैं। इसके अलावा, चौधरी की सीजी हॉस्पिटैलिटी फर्म 12 देशों में 195 होटल, रिसॉर्ट और वेलनेस सेंटर को मैनेज करती है, और कंपनी की ताज, ताज सफारी और विवांता जैसे ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप है।

    राजस्थान से जुड़ी हैं जड़ें

    बिनोद चौधरी की जड़ें, भारत से जुड़ी हुई हैं। बिनोद चौधरी का जन्म काठमांडू के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ। किसी जमाने में उनके दादा राजस्थान से नेपाल आकर बस गए थे। बिनोद चौधरी के पिता ने नेपाल में पहला डिपार्टमेंटल स्टोर खोला था। बिनोद चौधरी को बिजनेस विरासत में मिला है और अब उनकी तीसरी पीढ़ी इस फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ा रही है।