कौन हैं लैरी फिंक? भारत में अचानक होने लगी इनके नाम की चर्चा; मुकेश अंबानी के साथ करने जा रहे खास कारोबार
Who is Larry Fink लैरी फिंक ब्लैकरॉक के सीईओ हैं. यह फाइनेंशियल फर्म दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जिसके पास 11 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है. ब्लैकरॉक की एसेट यूएस की 30 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी की आधी से कम है. ब्लैकरॉक अब भारत में कारोबार शुरू कर रही है.

नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बडी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक, अब भारत के म्यूचुअल फंड बाजार में उतरने वाली है। इस कंपनी के सीईओ लैरी फिंक को दुनिया में सबसे बड़ा एसेट मैनेजमेंट मैनेजर कहा जाता है। खास बात है कि लैरी फिंक की यह दिग्गज मल्टीनेशनल एसेट मैनेजमेंट फर्म, मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के साथ एसेट मैनेजमेंट बिजनेस शुरू करेगी। ब्लैकरॉक की हैसियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी 2025 तक इस एसेट मैनेजमेंट फर्म के पास 11.6 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति है। ब्लैकरॉक की यह एसेट कई देशों की जीडीपी से दोगुनी या तीन गुना है। खुद अमेरिका की जीडीपी 30 ट्रिलियन डॉलर है यानी जितनी यूएस की जीडीपी है, उससे आधे से कम ब्लैकरॉक के पास एसेट है.
खास बात है कि ब्लैकरॉक के इस पूरे एसेट मैनेजमेंट कारोबार को संभालने वाले शख्स हैं लैरी फिंक (Larry Fink Biography), जो इस ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म के चेयरमैन और सीईओ हैं. लैरी फिंक और उनकी एसेट मैनेजमेंट फर्म का दुनिया के कई देशों की कंपनियों में निवेश है, और वे पूरे ग्लोबल शेयर मार्केट पर जबरदस्त पकड़ रखते हैं.
हालांकि, इतनी दौलत होने के बावजूद लैरी फिंक (BlackRock CEO profile) का नाम दुनिया के अरबपति कारोबारियों में नहीं है. उसकी वजह है उनका एसेट मैनेजमेंट बिजनेस. दरअसल, उनके पास जो पैसा है वह जनता की जमापूंजी है, जो म्यूचुअल फंड या अन्य मार्केट रिलेटेड स्कीम के तहत लोगों ने ब्लैकरॉक में लगाया है. आइये आपको बताते हैं आखिर क्या होता है एसेट मैनेजमेंट कारोबार और लैरी फिंक की इस बिजनेस में क्या हैसियत है.
क्या होता है एसेट मैनेजमेंट बिजनेस
एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) एक ऐसी फाइनेंशियल फर्म होती हैं जो म्यूचुअल फंड समेत और इन्वेस्टमेंट समेत कई फाइनेंशियल बिजनेस में एक्टिव रहती हैं. हालांकि, इनका मुख्य काम म्यूचुअल फंड कारोबार होता है, जिसमें क्लाइंट्स बेहतर रिटर्न के लिए पैसा डालते हैं. चूंकि, ब्लैकरॉक, दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट फर्म है इसलिए यह नाम दुनियाभर के शेयर बाजारों के लिए बहुत मायने रखता है.
7 दोस्तों के साथ लैरी फिंक की शुरुआत
लॉरेंस डी फिंक ने अपने 7 पार्टनर्स के साथ मिलकर 1988 में ब्लैकरॉक की शुरुआत की थी. उनकी लीडरशिप में 37 साल में यह फाइनेंशियल फर्म, दुनिया की टॉप एसेट मैनेजमेंट कंपनी बन गई. ब्लैकरॉक कंपनी की दुनिया की हर बड़ी कंपनी में हिस्सेदारी है. इनमें यूएस और भारत की कई टॉप कंपनियां शामिल हैं.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।