Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न कपिल शर्मा, न सुनील ग्रोवर और न ही राजपाल यादव, ये कॉमेडियन है सबसे रईस; लिस्ट में जाकिर खान कहां?

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 07:29 PM (IST)

    अगर हम आपसे पूछें कि भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन कौन है? तो शायद आपके मन में कपिल शर्मा सुनील ग्रोवर या फिर जाकिर खान का नाम आएगा। लेकिन असल में ऐसा नहीं है। साउथ के हास्य कलाकार इस लिस्ट मेंं नंबर-1 पर हैं। उनके नाम 1000 से ज्यादा फिल्मों काम करने का रिकॉर्ड है। उनका नाम है- ब्रह्मानन्दम। उनकी नेटवर्थ 490 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

    Hero Image
    न कपिल शर्मा, न सुनील ग्रोवर और न ही राजपाल यादव, कमाई के मामले में ये कॉमेडियन नंबर-1।

    नई दिल्ली| भारत में कॉमेडी अब सिर्फ लोगों को हंसाने का जरिया नहीं, बल्कि करोड़ों की कमाई का बड़ा बिज़नेस बन चुकी है। फिल्मों के पर्दे से लेकर टीवी और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म तक, कॉमेडियंस ने अपनी पहचान इस तरह बनाई है कि उनकी लोकप्रियता स्टार एक्टर्स से कम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि भारत के टॉप-10 सबसे अमीर कॉमेडियंस कौन हैं और उनकी कमाई कितनी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में बॉलीवुड नहीं, बल्कि साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज ब्रह्मानंदम (Brahmanandam Networth) नंबर वन पर हैं।

    खास बात यह है कि लिस्ट में इकलौती महिला भारती सिंह भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि आखिर टॉप-10 में कौन-कौन कॉमेडियन शामिल हैं।

    टॉप-10 कॉमेडियन की लिस्ट: ब्रह्मानंदम टॉप पर

    1 ब्रह्मानंदम 490 करोड़ रुपए
    2 कपिल शर्मा 290 करोड़ रुपए
    3 जॉनी लीवर 245 करोड़ रुपए
    4 सुनील ग्रोवर 160 करोड़ रुपए
    5 वीर दास 120 करोड़ रुपए
    6 भारती सिंह 80 करोड़ रुपए
    7 राजपाल यादव 80 करोड़ रुपए
    8 अली असगर 35 करोड़ रुपए
    9 किकू शारदा 33 करोड़ रुपए
    10 जाकिर खान 26.6 करोड़ रुपए

    इस लिस्ट से साफ दिखता है कि भारत में कॉमेडी सिर्फ टीवी शो तक सीमित नहीं रही। ब्रह्मानंदम जैसे कलाकार फिल्मों से करोड़ों कमाते हैं, जबकि कपिल शर्मा ने टीवी शो और लाइव इवेंट्स से अपनी अलग पहचान बनाई है।

    जॉनी लीवर, जो 90 के दशक में बॉलीवुड के सबसे बड़े कॉमेडियन माने जाते थे, आज भी टॉप 3 में हैं। वहीं, नई पीढ़ी से आने वाले कॉमेडियन भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वीर दास ने स्टैंड-अप से इंटरनेशनल लेवल पर नाम कमाया है, जबकि जाकिर खान युवाओं के बीच "सख्त लौंडा" के नाम से मशहूर हैं।

    कहां-कहां से कमाते हैं ब्रह्मानन्दम ?

    साउथ के हास्य कलाकार ब्रह्मानन्दम (Brahmanandam) की कमाई के सोर्स सिर्फ फिल्मों से नहीं है। लाइव शो, टीवी स्पॉट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और जमीन-जायदाद जैसी संपत्तियों से भी आय होती है। उनकी लोकप्रियता और व्यस्तता इतनी है कि शीर्ष फिल्म निर्माताओं की मांग होती है कि ब्रह्मानन्दम उनके प्रोजेक्ट का हिस्सा हो। उनके नाम 1000 से ज्यादा फिल्में करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्द है। 

    यह भी पढ़ें- ये है देश की सबसे बड़ी चांदी की उत्पादक, दुनिया में तीसरा नंबर; बिहार का लाल है इसका मालिक

    लिस्ट में इकलौती महिला हैं भारती सिंह

    इस लिस्ट में भारती सिंह अकेली महिला कॉमेडियन हैं। उन्होंने टीवी, स्टेज शो और रियलिटी प्रोग्राम्स से शानदार पहचान और कमाई हासिल की है। भारती सिंह अपनी कमाई मुख्य रूप से टीवी शोज़ और अपने यूट्यूब चैनलों से करती हैं।

    उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी कुल कमाई का 60% टीवी से आता है, जबकि 40% यूट्यूब से आता है। इसके अलावा, ब्रांड एंडोर्समेंट और लाइव परफॉरमेंस से भी उनकी आय होती है। उनके पास अमृतसर में एक मिनरल वॉटर की फैक्ट्री भी है।