Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी अमेरिकी कंपनी Whirlpool को खरीदने की रेस से बाहर; अदाणी भी नहीं, जानिए अब कौन खरीदेगा?

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 11:26 AM (IST)

    Whirlpool Sale in India अमेरिकी की दिग्गज होम अप्लायंसेज कंपनी व्हर्लपूल भारत में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। इस रेस में अभी तक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में दिलचस्पी दिखा रही थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि उनकी कंपनी इस रेस से बाहर हो गई है। रिलायंस के साथ Havells भी इस रेस से बाहर हो गई है।

    Hero Image
    मुकेश अंबानी अमेरिकी कंपनी Whirlpool को खरीदने की रेस से बाहर

    नई दिल्ली। भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज अमेरिका की दिग्गज कंपनी व्हर्लपूल की भारतीय यूनिट को खरीदने की रेस से बाहर हो गई है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ TPG, KKR और Havells भी Whirlpool India में हिस्सेदारी खरीदने की रेस से बाहर हो चुकी हैं। इस रेस में अदाणी तो थे ही नहीं तो अब सवाल उठता है कि अब कौन सी कंपनी व्हर्लपूल को खरीदने की रेस में शामिल हैं। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्हर्लपूल इंडिया में 31% हिस्सेदारी खरीदने के लिए केवल दो कंपनियां EQT और Bain Capital इसे खरीदने की रेस में बनी हुई हैं। अब दो कंपनियों के बीच होम अप्लायंसेज बनाने वाली कंपनी को खरीदने के लिए टक्कर है।

    इनमें से जो ज्यादा बोली लगाएगा उसे कंपनी में हिस्सेदारी मिलेगी। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार तीन वरिष्ठ उद्योग अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी उपकरण दिग्गज व्हर्लपूल ऑफ इंडिया में 31% नियंत्रक हिस्सेदारी के लिए बाय आउट समूह EQT और बेन कैपिटल दौड़ में हैं।

    कितनी हिस्सेदारी बेच रही है Whirlpool India?

    व्हर्लपूल इंडिया यूनिट व्हर्लपूल में अपनी 31% हिस्सेदारी बेचना चाहती है। एशिया में इस कंपनी का कमाई का सबसे बड़ा जरिया भारत ही है।

    यानी एशिया महाद्वीप में इंडिया से ही इसकी सबसे ज्यादा कमाई होती है। 31 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के बाद भी Whirlpool के पास 20 फीसदी की हिस्सेदारी बची रहेगी।

    कितना है Whirlpool India का मार्केट कैप

    आज यानी बुधवार 22 जुलाई 2025 को BSE पर व्हर्लपूल के शेयर इस समय 2.73 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस समय इसके शेयर 1470.95 के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से इसका मार्केट कैप अभी 18,624.78 करोड़ रुपये है।

    रिपोर्ट्स के अनुसार इस डील के तहत 31 फीसदी हिस्सेदारी के लिए किसी भी कंपनी को 10,354.62 करोड़ रुपये चुकाने हो सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी को अगर बोलीदाताओं का ऑफर पसंद नहीं आया तो वह अपने शेयर खुले बाजार में भी बेच सकती है।

    क्या बनाती है कंपनी

    व्हर्लपूल इंडिया होम अप्लायंसेज जैसे रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन बनाती है। कंपनी के प्रोडक्ट भारत में टॉप 4 में आते हैं। पिछले वित्त वर्ष इसका प्रदर्शन शानदार रहा था।

    Whirlpool India ने वित्त वर्ष 2025 में 7,421 करोड़ रुपये रेवेन्यू और 313 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)