Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन से दो सरकारी बैंक दुनिया के टॉप-20 में होंगे शामिल, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 10:52 PM (IST)

    2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ बैंकिंग सेक्टर में बड़े बदलाव की तैयारी है। सरकार का लक्ष्य है कि दो सरकारी बैंकों को दुनिया के शीर्ष 20 बैंकों में शामिल किया जाए। वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक संपदा के हिसाब से 43वें स्थान पर है। वित्तीय सेवा विभाग ने सरकारी बैंकों के साथ मंथन 2025 की शुरुआत की है।

    Hero Image
    विकसित राष्ट्र के निर्माण को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग सेक्टर में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है।

    नई दिल्ली। वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र के निर्माण को ध्यान में रखते हुए बैंकिंग सेक्टर में बड़े बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। इस क्रम में देश के दो सरकारी बैंकों को दुनिया के शीर्ष 20 बैंकों में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक का स्थान संपदा के हिसाब से 43वां है। भारत का एक भी बैंक दुनिया के पहले 20 बैंकों में शामिल नहीं है।

    शुक्रवार को वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव के नेतृत्व में सभी सरकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक व अन्य प्रबंधकीय अधिकारियों के साथ मंथन 2025 की शुरुआत की गई। यह शनिवार को भी जारी रहेगा।

    वित्त मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक भविष्य में सरकारी बैंकों की भूमिका तेजी से बदलने वाली है। देश की जरूरतें बदल रही हैं। 2047 तक भारत विकसित देश बनने जा रहा है तो बैंकों को भी बड़ा बदलाव करना होगा।

    सूत्रों के मुताबिक ग्राहकों को विकसित देशों की तरह बैंकिंग सुविधा देने पर मंथन में विस्तृत चर्चा की गई। इसके लिए सभी बैंकों से उन कारणों पर गौर करने के लिए कहा गया है, जहां ग्राहक असंतुष्ट रह जाते हैं।

    ग्राहकों के फीडबैक और उनकी असंतुष्टि से जुड़े डाटा को खंगालने के लिए कहा गया है। सभी बैंकों में ग्राहकों के लिए एक प्रकार के नियम पर भी चर्चा की गई। अभी अलग-अलग बैंकों में ग्राहक सेवा से जुड़े अलग-अलग नियम हैं।

    निजी बैंकों को भी ग्राहकों से जुड़ी सेवा को आसान करने बनाने के लिए कहा जा रहा है। मंथन में सभी बैंकों को एमएसएमई और कृषि सेक्टर के लिए फं¨डग में बढ़ोतरी के लिए कहा गया। बैं¨कग सेक्टर में बदलाव के लिए इससे पहले दो बार मंथन का आयोजन किया जा चुका है।