Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FD या स्कीम में निवेश पैसा कब होगा डबल, 72 नियम से कैसे करें पता?

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 12:17 PM (IST)

    Investment Doubling Rule आजकल हर कोई किसी स्कीम या एफडी में निवेश करता ही है। पहले के मुकाबले निवेशकों की रुचि सेविंग से ज्यादा निवेश की ओर बढ़ रही है। हमेशा से ये संदेह रहता है कि किसी भी स्कीम में कब-तक निवेश करना सही है। या कितने अवधि के बाद हमें डबल रिटर्न मिल सकता है। इससे जुड़ी कैलकुलेशन भी देखते हैं।

    Hero Image
    Investment Doubling Rule: 72 नियम कैसे करता है काम?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा समय में निवेश के लिए कई सुरक्षित और असुरक्षित प्लेटफॉर्म अवेलेबल है। निवेशक अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी प्लेटफॉर्म का चयन कर सकते हैं। ये आपकी जरूरत और पसंद पर निर्भर करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी स्कीम में निवेश कर आपका पैसा कितनी अवधि में डबल होता है या आपको कब तक डबल रिटर्न का फायदा मिलता है। इसे आसानी से कैलकुलेट किया जा सकता है। इससे जुड़ा 72 का नियम उपलब्ध है। इस नियम को इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा कैलकुलेशन की जरूरत नहीं होती।

    क्या होता है 72 का नियम?

    आज निवेश से जुड़े कई नियम उपलब्ध है। ताकि निवेश सही तरीके से और बेहतरीन रिटर्न के साथ हो सकें। आपकी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग नियम उपलब्ध है। 72 नियम का उपयोग खास तौर पर तब किया जाता है, जब ये जानने की इच्छा हो कि एफडी या स्कीम में निवेश की रकम कितने समय बाद डबल हो जाएगी।

    कैसे करता है ये नियम काम?

    72 / मिलने वाला रिटर्न = कुल समय

    अगर आप ये जानना चाहते हैं कि एफडी या किसी सुरक्षित स्कीम में निवेश की रकम कब तक डबल हो जाएगी। इसके लिए सबसे पहले आपको स्कीम या एफडी में मिलने वाले रिटर्न को 72 से भाग करना होगा।

    उदाहरण से समझें

    मान लीजिए संतोष नामक निवेशक साल 2021 में किसी स्कीम में 50 हजार रुपये निवेश करता है। उस समय मिलने वाला रिटर्न 8 फीसदी है। संतोष ये जानना चाहती है कि उसका पैसा कब-तक डबल होगा।

    इसके लिए संतोष 72 नियम का उपयोग करती है। जिसकी कैलकुलेशन कुछ इस प्रकार है, 72/8 =9। जिसका अर्थ हुआ कि संतोष के पैसे 9 साल बाद डबल हो जाएंगे।

    ये नियम आप किसी भी पोस्ट ऑफिस स्कीम या फिक्स्ड डिपॉजिट में लागू कर सकते हैं। इसके साथ ही ये नियम आपको बेस्ट स्कीम का चयन करने में भी मदद करता है।

    यह भी पढ़ें:- सेविंग करने में हो रही है दिक्कत? अपनाएं 50,30 और 20 का नियम; देखें पूरी कैलकुलेशन