Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Waiting Ticket: पांच तरह के होते हैं ट्रेन के वेटिंग टिकट, किसमें कन्फर्म होने के सबसे ज्यादा चांस

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 08:04 PM (IST)

    Know All About Train Waiting Tickets Types ट्रेन की टिकट बुक कराते समय बहुत बार लोगों को वेटिंग टिकट दिया जाता है। इस तरह के टिकट के साथ यात्रा नहीं की जा सकती है पर आपको बता दें कि ये कुल पांच तरह के होते हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Train Waiting Tickets, Waiting List, Different Types and Rules

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप हमेशा ट्रेन की टिकट बुक करते हैं, तो इस बात को जरूर नोटिस किया होगा कि त्योहार के समय इसकी मांग बढ़ जाती है। ऐसे में अंतिम समय में किसी तरह की योजना बनाए जाने पर कन्फर्म टिकट का मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है और आपके हाथ लगता वेटिंग टिकट (Waiting Train Ticket)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर क्या आप जानते हैं कि किसी ट्रेन टिकट को बुक करने में सिर्फ इन दो टिकटों के अलावा भी अलग-अलग तरह के कई टिकट्स होते हैं। तो चलिए जानते हैं कि भारतीय रेलवे में कितने तरह के वेटिंग टिकट्स होते हैं और क्या इनको लेकर यात्रा की जा सकती है?

    क्या होते हैं Waiting Tickets?

    जब किसी ट्रेन की सीटें पूरी तरह से बुक हो जाती है तब इसके बाद वेटिंग टिकट जारी की जाती है। इसकी पहचान टिकट संख्या के बाद WL का लिखा होना है। उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति के टिकट में WL20 लिखा है तो इसका मतलब है कि उसका वेटिंग लिस्ट में 20वां स्थान है।

    सीट बुक हो जाने के बाद भी क्यों दी जाती है टिकट

    बहुत बार ऐसा होता है कि कन्फर्म टिकट वाला यात्री अपना टिकट रद्द कर देता है। ऐसे में वेटिंग लिस्ट में पहले स्थान पर रहने वाले व्यक्ति की टिकट को कन्फर्म किया जाता है। यात्रा तिथि तक ऐसा बहुत-से यात्रियों द्वारा किया जाता है, जिस वजह से वेटिंग लिस्ट में रहने वाले लोगों के टिकट को अंतिम समय तक में कन्फर्म कर दिया जाता है। इस वजह से वेटिंग टिकर जारी की जाती है।

    कितने तरह की होती हैं वेटिंग टिकट

    किसी भी ट्रेन में 5 तरह की वेटिंग टिकट जारी की जाती है।

    RAC- यह दूसरी श्रेणी की टिकट को आरएसी कोड दिया जाता है। RAC का मतलब होता है, रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (Reservation Against Cancelation)। इसमें दो पैसेंजर को एक ही बर्थ पर यात्रा करने की अनुमति दी जाती है और टिकट के कंफर्म होने की संभावना काफी होती है।

    WL- रेलवे टिकट बुक करते समय यह सबसे आम श्रेणी की टिकट होती है, जिसमें वेटिंग लिस्ट (WL) कोड लिखा हुआ आता है। इसमें भी बहुत हद तक टिकट के कन्फर्म होने की संभवना रहती है।

    RLWL- रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (Remote Location Waiting List) छोटे स्टेशनों के बर्थ का कोटा होता है,जिसमें वेटिंग लिस्ट किसी ट्रेन की यात्रा के दौरान आने वाले बीच के स्टेशनों के लिए जारी किया जाता है। इसमें उक्त स्टेशनों के बीच कंफर्म टिकटों के कैंसिल होने पर इसे कंफर्म किया जाता है।

    PQWL- इस तरह का टिकट पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (Pooled Quota Waiting List) होता है, जो बीच छोटे स्टेशनों से वेटिंग टिकट लेने पर मिलता है। इस वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने का चांस काफी कम रहता है।

    TQWL- जब आप तत्काल टिकट बुक कराते हैं और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिलता है, तो रेलवे कोटा वेटिंग लिस्ट (Tatkal Quota Waiting List) वेटिंग टिकट जारी करता है। इसके भी कंफर्म होने के चांस बहुत कम होते हैं क्योंकि इसके लिए रेलवे के पास कोई कोटा नहीं होता है।

    क्या वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में यात्रा की जा सकती है?

    ट्रेन में यात्रा करने के लिए कन्फर्म टिकट का होना जरूरी है। इसके अलावा, RAC टिकट के जरिए भी ट्रेन के बर्थ शेयर करके यात्रा करने की अनुमति है। इन दोनों टिकटों के अलावा किसी और तरह की टिकट से साथ तट्रेन में यात्रा नहीं किया जा सकता है।