Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है यूजर डेवलपमेंट फीस

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 May 2012 11:15 AM (IST)

    यूजर डेवलपमेट फीस [यूडीएफ] के तहत एयरपोर्ट ऑथोरिटी एयरपोर्ट के विकास मे किए गए निवेश व यात्री टिकटों से प्राप्त राजस्व के बीच की खाई को भरने का काम करता है। एयरक्राफ्ट नियमों की धारा- 89 मे यूडीएफ की चर्चा की गई है।

    नई दिल्ली। यूजर डेवलपमेंट फीस [यूडीएफ] के तहत एयरपोर्ट ऑथोरिटी एयरपोर्ट के विकास में किए गए निवेश व यात्री टिकटों से प्राप्त राजस्व के बीच की खाई को भरने का काम करता है। एयरक्राफ्ट नियमों की धारा- 89 में यूडीएफ की चर्चा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाईअड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण ने 25 अप्रैल को यूडीएफ सहित हवाईअड्डा शुल्क में दो साल के लिए 346 फीसद की भारी वृद्धि का फैसला किया था,लेकिन इसे लागू नहीं किया गया था।

    कौन से एयरपोर्ट पर लागू?

    मैंगलोर, वाराणसी, हैदराबाद, मुंबई,जयपुर स्थित एयरपोर्ट पर यूडीएफ लागू हो चुका है। इस क्षेत्र में दो साल के बच्चों को यूडीएफ में रियायत दी जाती है। भारतीय सेना के जवानों को जो सुरक्षा के सिलसिले में बाहर जाते हैं उन्हें यूडीएफ में छूट मिलती है।

    दिल्ली, कोलकाता,चेन्नई में आज से यूडीएफ लागू करने की घोषणा की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एरा के इस फैसले को सरकार ने स्वीकार कर लिया है और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने उसे अधिसूचित कर दिया है।

    15 मई से यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ान पकड़ने वाले यात्रियों को 5,000 किलोमीटर से अधिक के लिए 1,068 रुपये का यूडीएफ चुकाना होगा। वहीं आईजीआइ हवाईअड्डे पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 881.10 रुपये अदा करने होंगे।

    2,000 से 5,000 किलोमीटर की यात्रा करने वाले मुसाफिरों को 845.50 रुपये अदा करने होंगे। यहां अंतरराष्ट्रीय उड़ान से आने वाले यात्रियों के लिए शुल्क दर 699.17 रुपये होगी।

    2,000 किलोमीटर से कम की यात्रा करने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को प्रस्थान के लिए 534 और आगमन के लिए 436 रुपये का यूडीएफ देना होगा।

    घरेलू उड़ानों के लिए प्रस्थान करने वाले यात्रियों को 500 किलोमीटर से अधिक के लिए 462.80 रुपये और आगमन वाले यात्रियों को 391.60 रुपये का यूडीएफ अदा करना होगा।

    वहीं 500 किलोमीटर से कम की यात्रा के लिए यह दर क्रमश 231.40 रुपये और 195.80 रुपये होगी। यह पहला अवसर है कि हवाईअड्डे पर आगमन करने वाले यात्रियों पर भी यूडीएफ लगाया जाएगा।

    एरा के आदेश के अनुसार, यूडीएफ की दरें 15 मई से लागू होंगी और अगले साल इनमें और इजाफा किया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर