स्मॉल, मिड और लार्ज कैप क्या होते हैं? आपके लिए क्या है ज्यादा लाभदायक
Mutual Fund Types म्यूचुअल फंड में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपका स्मॉल मिड और लार्ज कैप (Large Mid and Small Cap) के बारे में जानना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही ये भी समझेंगे कि इनमें से सबसे ज्यादा मुनाफा किसमें मिलता है। इसके अलावा ये तीनों फंड क्या है और इनमें क्या अंतर है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प माना जाता है। क्योंकि इसमें सुरक्षित प्लेटफॉर्म जैसे एफडी से ज्यादा रिटर्न मिल जाता है। हालांकि इसके तहत मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
वैसे तो म्यूचुअल फंड में निवेश करते वक्त आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे। हालांकि आज हम खासतौर पर लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप के बारे में बात करेंगे। इन तीनों का ऑप्शन आपको शेयर बाजार में निवेश करते वक्त भी मिलेगा। इसलिए इन तीनों के बारे में समझना जरूरी है।
लार्ज कैप क्या है?
कंपनी के साइज को बाजार पूंजी (Market Captalization) द्वारा देखा जाता है। वहीं कंपनी की बाजार पूंजी जितनी ज्यादा है, उन्हें उतना ही कम नुकसान होगा। लार्ज कैप में देश की टॉप 100 कंपनियां शामिल होती है। इसलिए इसमें जोखिम अन्य दो से कम होता है।
इन्हें ब्लू-चिप स्टॉक भी कहा जाता है। वहीं कंपनी का साइज बड़ा होने के कारण बाजार के उतार-चढ़ाव का उतना असर इसमें देखने को नहीं मिलता।
मिड कैप क्या है?
इनमें वो कंपनियां शामिल है, जिनका रैंकिंग 101 से लेकर 250 तक होता है। ये कंपनियां लार्ज कैप के मुकाबले थोड़ी छोटी होती है। इसमें आपको शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर देखने को मिल सकता है। इसलिए ये लार्ज कैप के मुकाबले ज्यादा रिस्की होता है।
स्मॉल कैप क्या होता है।
स्मॉल कैप में 250 से ज्यादा रैंकिंग कंपनियां आती है। ये कंपनियां साइज में काफी छोटी होती है। जिसकी वजह से इनमें सबसे ज्यादा जोखिम होता है। लेकिन इसमें उतना ही प्रॉफिट भी देखने को मिलता है।
क्या है आपके लिए बेहतर?
ऐसा कहा जाता है कि अगर आप एक अच्छा पोर्टफोलियो तैयार करना चाहते हैं, तो उसमें ये तीनों ही फंड को शामिल करना चाहिए। तभी आप ज्यादा से ज्यादा लाभ ले पाएंगे। इसके साथ ही किसी सुरक्षित प्लेटफॉर्म में निवेश करना ना भूलें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।