Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Secured Credit Card: बार-बार रिजेक्ट हो रहा क्रेडिट कार्ड का आवेदन? इन तरीकों से बन जाएगा आपका काम

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 15 May 2023 07:19 PM (IST)

    Secured Credit Card बैंकों की ओर से प्रीपेड और सिक्योयर्ड दो प्रकार के क्रेडिट कार्ड जारी किए जाते हैं। आज हम अपनी रिपोर्ट में सिक्योयर्ड क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। (जागरण ग्राफिक्स)

    Hero Image
    What is Secured Credit Card eligibility criteria

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चलन आज के समय में काफी बढ़ गया है। आप अपने दैनिक खर्चों के साथ शॉपिंग आदि भी इससे आसानी से कर सकते हैं। लेकिन कई लोगों को क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होने के कारण बैंक क्रेडिट नहीं देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम अपनी रिपोर्ट में एक ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बैंक आपको आसानी दे देते हैं। इसे सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) कहा जाता है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

    क्या होता है Secured Credit Card?

    Secured Credit Card, क्रेडिट कार्ड का ही एक प्रकार होता है। यह बैकों की ओर से उन लोगों को जारी किया जाता है, जिनकी कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री या क्रेडिट स्कोर नहीं होता है। इसे बैंक कुछ स्कियोरिटी जमा (जैसे एफडी) करने के बाद ही जारी करते हैं और सिक्योरिटी की वैल्यू आमतौर पर क्रेडिट कार्ड की लिमिट होती है।

    Secured Credit Card और Prepaid Credit Card में अंतर

    • सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं होती है, जबकि प्रीपेड क्रेडिट कार्ड आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर ही दिए जाते हैं।
    • सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको बैंक में सिक्योरिटी रखनी पड़ती है, जबकि प्रीपेड क्रेडिट कार्ड पर ऐसा नहीं होता है।
    • सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड में लिमिट आपकी सिक्योरिटी की वैल्यू पर निर्भर करती है और प्रीपेड क्रेडिट कार्ड में आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर।

    Secured Credit Card के फायदे

    • क्रेडिट कार्ड का आवेदन जल्द एप्रूव हो जाता है।
    • आपका क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करता है।
    • क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होती है।
    • कुछ सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के साथ ग्रेस पीरियड भी आता है।
    • रिवॉर्ड पॉइंट्स का फायदा मिलता है।

    बैंकों द्वारा पेश जाने वाले सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड

    • एसबीआई एजवांटेज प्लस कार्ड
    • एक्सिस इंस्टा इजी क्रेडिट कार्ड
    • एसबीआई ELITE क्रेडिट कार्ड
    • एसबीआई SimplySave क्रेडिट कार्ड
    • बैंक ऑफ बड़ौदा प्राइम क्रेडिट कार्ड