Gold ETF क्या है, जानिए इससे जुड़े सारे फायदे; कैसे करें अप्लाई?
जब भी आप किसी ब्रोकरेज ऐप से शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हो तो आपको ईटीएफ (ETF) जरूर दिखता होगा। ईटीएफ सोने से ही जुड़ा हुआ है। इसके जरिए आप ऑनलाइन गोल्ड खरीद सकते हैं। वहीं इसे आप शेयर्स की तरह खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। गोल्ड ईटीएफ को गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड भी कहा जाता है। गोल्ड ईटीएफ के जरिए आप डिजिटल गोल्ड में निवेश कर पाते हैं। इसके लिए आपको फिजिकल फॉर्म में खरीदने की आवश्यकता नहीं है। पहले निवेशकों के पास डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के लिए ईटीएफ और Sovereign Gold दोनों ही ऑप्शन थे। लेकिन सरकार ने Sovereign Gold को बंद कर दिया है।
अब निवेश ईटीएफ एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के जरिए भी गोल्ड खरीद सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं कि ईटीएफ गोल्ड क्या है।
क्या है ईटीएफ गोल्ड?
ईटीएफ गोल्ड एक तरह का कमोडिटी बेस फंड है। इसके जरिए निवेशक फिजिकल सोने को खरीदे बिना, निवेश कर सकते हैं। ईटीएफ गोल्ड को आप शेयर्स की तरह ही स्टॉक एक्सचेंज में खरीद सकते हैं। वहीं इसे बेचा भी जा सकता है।
गोल्ड ईटीएफ के जरिए आप कम से कम कीमत पर सोना खरीद सकते हैं। इसकी हर यूनिट फिजिकल सोने के एक ग्राम के बराबर होती है। इसमें मिलने वाला रिटर्न भी फिजिकल गोल्ड जैसा ही होता है। जिसका मतलब हुआ कि एक साल में जितना रिटर्न आपको किसी फिजिकल गोल्ड से मिलता है। उतना ही रिटर्न आप ईटीएफ में निवेश करके भी कमा सकती है।
कैसे करें गोल्ड ईटीएफ में निवेश?
जैसे आपको शेयर्स में निवेश के लिए डीमैट खाते की जरूरत है, ऐसे ही गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए आपको डीमैट खाते की जरूरत पड़ेगी। इसके बिना आप गोल्ड ईटीएफ में निवेश नहीं कर पाएंगे।
आप किसी भी ब्रोकरेज ऐप के जरिए गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं। गोल्ड ईटीएफ को यूनिट में खरीदा या बेचा जाता है।
गोल्ड ईटीएफ में निवेश करने के फायदे
गोल्ड ईटीएफ में आपको एक सुरक्षा प्रदान की जाती है, जो फिजिकल गोल्ड में देखने को नहीं मिलेगी। क्योंकि इसमें आपको फिजिकल गोल्ड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, तो इसलिए इसमें चोरी या खोने का डर नहीं रहता। इसलिए ईटीएफ गोल्ड में निवेश कर आपको सुरक्षा मिलती है।
ईटीएफ गोल्ड में आप कम से कम कीमत में निवेश कर सकते हैं। इसमें खरीदारी यूनिट के हिसाब से होती है। आप इसमें एक यूनिट यानी एक ग्राम जितना पैसा लगाकर भी निवेश कर सकते हैं।
इसमें मिलने वाला रिटर्न भी अन्य म्यूचुअल फंड से ज्यादा होता है. क्योंकि ये रिटर्न सोने के रेट के हिसाब से दिया जाता है।
गोल्ड ईटीएफ को आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर, इसे और ज्यादा डायवर्सिफाई बना सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।