Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cute Charge: जानें क्या है क्यूट चार्ज? Indigo Airlines ने ग्राहकों से वसूलना शुरू किया यह शुल्‍क

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 03:26 PM (IST)

    Indigo Airlines की तरफ से यात्री पर 100 रुपये का क्यूट टैक्स लगाया गया है। जिसकी जानकारी यात्री ने ट्विटर पर दी जिसके बाद से क्यूट टैक्स को लेकर चर्चा जोरों पर है। लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या क्यूट लोगों को हवाई सफर के दौरान टैक्स देना होगा।

    Hero Image
    Photo Credit - Indigo Airlines File Photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। IndiGo Cute Charge: शायद आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगे। लेकिन बात सौ आने सच है कि हवाई सफर के दौरान आपको क्यूट चार्ज देना पड़ सकता है। जी हां, इंडिया एयरलाइंस के मामले में तो ऐसा बिल्कुल संभव है, क्योंकि इंडिगो ने हवाई सफर के दौरान एक यात्री पर 100 रुपये क्यूट चार्ज (Cute) लगाया गया है। एक ट्विटर यूजर्स ने इंडिगो एयरलाइंस की ट्रैवल टिकट की डिटेल जारी की है, जिसमें साफ दिखता है कि एयरलाइंस कंपनी ने यात्री से 100 रुपये बतौर क्यूट चार्ज वसूला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यूट चार्ज वाला पोस्ट हुआ वायरल 

    Cute चार्ज वाला पोस्ट इंटरनेट पर वायरल है। लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर मैं क्यूट नहीं हूं, तो क्या मुझे भी क्यूट चार्ज देना होगा। कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या अब हमारी क्यूटनेस ही हम पर भारी पड़ने वाली है।

    क्या है क्यूट Charge

    Cute चार्ज का फुल फॉर्म कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट है। इसका आपकी क्यूटनेस से कोई लेना देना नहीं है। दरअसल एयरपोर्ट पर मेटल डिडेक्टिंग मशीन से पैसेंजर की जांच की जाती है। साथ ही पैसेंजर एस्केलेटर या फिर अन्य उपकरणों का उपयोग करता है। इन सभी उपकरणों के इस्तेमाल को ही क्यूट चार्ज कहते हैं। क्यूट चार्ज कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट पर वसूला जाता है।

    तस्‍वीरों में समझें Cute Charge क्‍या है

    क्या CUTE चार्ज

    दरअसल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई सारे उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे टर्मिनल पर यात्रियों को बोर्डिंग और निकासी के वक्त आसानी होती है। इन्हीं सुविधाओ के लिए CUTE चार्ज  वसूला जाता है। पहले तक एयरलाइंस कंपनियां चेक-इन के लिए काउंटर ओपन करती थीं। चेक-इन और बैग टैग के लिए हर एयरलाइंस चेक-इन के लिए मौजूदा वक्त में खुद का सॉफ्टवेयर रन कर रही हैं। जिसे क्यूट टेक्नोलॉजी नाम दिया गया है। इसमें सभी एयरलाइंस एक यूनीक ऐप के जरिए चेक-इन की सुविधा देती हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner