कमाल की है ये सरकारी स्कीम, ऐसे मिलेंगे हर महीने 5000 रुपये; देखें योजना से जुड़ी सारी बातें
Atal Pension Scheme अटल पेंशन योजना के तहत आपको गारंटी पेंशन मिलती है। इसे केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है। इस योजना के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं। इस योजना के तहत आपको 5000 रुपये की आर्थिक सहायता मिल जाती है। चलिए इस योजना से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बातें जानते हैं। इसके साथ ही जानेंगे कि इसे लेकर क्या पात्रता तय की गई है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सरकार जरूरतमंद लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कई स्कीम चलाती है। इनमें से ही एक है, अटल पेंशन योजना (Atal Pension Scheme)। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता देना है। ये योजना देश की केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है।
अटल पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को हर महीने 5000 रुपये तक मिल जाते हैं। ये पैसे आपको 60 साल होने के बाद दिए जाते हैं। ताकि आप रिटायरमेंट लाइफ बिना किसी परेशानी के व्यतीत कर सकें। अगर आप बुढ़ापे के लिए कोई पेंशन योजना तलाश रहे हैं, तो ये एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
क्या है अटल पेंशन योजना ?
अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली पेंशन स्कीम है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक पेंशन के रूप में मिलते हैं। ये योजना को खास तौर पर रिटायरमेंट के लिए डिजाइन किया गया है।
इसमें निवेश कर व्यक्ति रिटायरमेंट के लिए टेंशन फ्री हो सकता है। इसमें 18 साल या उससे ज्यादा की उम्र का व्यक्ति अप्लाई कर सकता है। वहीं आवेदनकर्ता की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
क्या है योजना को लेकर पात्रता?
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 से अधिक और 40 साल से नीचे हो।
- आवेदनकर्ता के पास बैंक खाता हो, जो केवाईसी और आधार से लिंक हो।
- व्यक्ति भारत का नागरिक हो।
- अगर आप हर महीने अटल पेंशन योजना के तहत 210 रुपये भी निवेश करते हैं,
- तो आपको 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये पेंशन के रूप में मिल सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई?
अगर आप अटल पेंशन योजना में अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पास में स्थित किसी बैंक शाखा में जाना होगा।
स्टेप 2- यहां जाकर आपको बैंक अधिकारी से योजना में अप्लाई करने के लिए फॉर्म का आवेदन करना होगा।
स्टेप 3- जिसके फॉर्म में मांगे गए जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट सबमिट करें।
स्टेप 4- फॉर्म सबमिट के बाद वे आगे की प्रक्रिया शुरू कर देंगे।
स्टेप 5- वहीं फॉर्म जमा करने के दौरान आपसे ये पूछा जाएगा की आप 1000 से लेकर 5000 रुपये में से
कौन-सा प्लान चुनना चाहते हैं।
स्टेप 6- जिसके बाद कुछ दिनों में आपका बैंक खाता योजना से लिंक हो जाएगा।
इस तरह से आप योजना में आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।