Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Income Tax वेबसाइट से Instant PAN Card डाउनलोड करना है? यह है प्रॉसेस

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jul 2021 06:08 AM (IST)

    e-PAN डाउनलोड करने के लिए आपको पहले पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और फिर सबसे बाईं ओर नीचे हमारी सेवाएं पर क्लिक करना होगा। फिर आपको Instant E PAN पर क्लिक करना होगा और बिना पैन कार्ड नंबर के ई-पैन डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

    Hero Image
    PAN Card ( P C : ANI )

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। PAN Card एक महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज है। यह आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने, बैंक खाता खोलने, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के लिए आवेदन करने, बड़ी राशि के वित्तीय लेनदेन करने जैसे कार्यों में जरूरी होता है। आयकर विभाग की वेबसाइट के जरिये तत्काल पैन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप आयकर विभाग की नई वेबसाइट incometax.gov.in पर जाकर पैन कार्ड बनवा सकते है। आप आधार संख्या का उपयोग करके नई आयकर वेबसाइट से ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं। पैन कार्ड डाउनलोड करने की यह सुविधा केवल उन्हें ही मिल सकती है, जो निम्नलिखित शर्तें पूरी करते हों-

    जिसे कभी भी पैन नहीं मिला हो।

    जिनका मोबाइल नंबर आधार नंबर से जुड़ा हुआ हो।

    पूरी जन्मतिथि आधार कार्ड पर उपलब्ध हो।

    पैन के लिए आवेदन करने की तारीख के समय वयस्क होना चाहिए।

    यदि आधार पैन लिंक पूरा नहीं हुआ है, तो आप नए आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल से ई-पैन डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

    नए आयकर पोर्टल से तुरंत ई-पैन डाउनलोड करने के लिए आपको पहले पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और फिर सबसे बाईं ओर नीचे 'हमारी सेवाएं' पर क्लिक करना होगा। फिर आपको 'Instant E PAN' पर क्लिक करना होगा और बिना पैन कार्ड नंबर के ई-पैन डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

    e-PAN कैसे करें डाउनलोड

    स्टेप 1. नई वेबसाइट पर लॉगिन करें - incometax.gov.in

    स्टेप 2. सबसे बाईं ओर नीचे की ओर 'हमारी सेवाएं' पर क्लिक करें।

    स्टेप 3. 'इंस्टेंट ई पैन' पर क्लिक करें।

    स्टेप 4. 'नया ई पैन' पर क्लिक करें।

    स्टेप 5. अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें

    स्टेप 6. नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें और 'स्वीकार करें' बटन पर क्लिक करें।

    स्टेप 7. आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा, ओटीपी दर्ज करें।

    स्टेप 8. डिटेल को ध्यान से देखें, अपना ई-मेल आईडी दर्ज करें और 'पुष्टि करें' बटन पर क्लिक करें।

    आपका ई-पैन आपके दिए गए ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा। अपने ई-मेल में लॉग इन करें और ई-पैन पीडीएफ डाउनलोड करें।

    comedy show banner
    comedy show banner