Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है वॉलमार्ट का वृद्धि कार्यक्रम, जो देगा 1 लाख MSME को नया अवसर, दुनिया के बाजारों में पहुंचेंगे प्रोडक्ट

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 05:17 PM (IST)

    Walmart MSME growth वॉलमार्ट ने भारत के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए वृद्धि कार्यक्रम के तहत i2i के साथ साझेदारी की है। इससे ई-कॉमर्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा एमएसएमई को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

    Hero Image
    वॉलमार्ट की MSME के लिए वृद्धि कार्यक्रम।

     नई दिल्ली। अमेरिकी रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट ने भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अगले तीन सालों में, वॉलमार्ट अपने आपूर्तिकर्ता विकास कार्यक्रम में 1 लाख और एमएसएमई को जोड़ने की योजना बना रही है। इसका उद्देश्य MSME को वैश्विक बाजारों तक पहुंच बनाने में मदद करना है। वॉलमार्ट ने वृद्धि कार्यक्रम के तहत आइडियाज टू इम्पैक्ट फाउंडेशन (i2i) के साथ साझेदारी की है। i2i वॉलमार्ट वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और फ्लिपकार्ट की ई-कॉमर्स क्षमताओं के बीच ज्यादा से ज्यादा एमएसएमई को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉलमार्ट के अधिकारी ने क्या कहा

    वॉलमार्ट इंटरनेशनल के आपूर्तिकर्ता विकास और सोर्सिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि हम वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम के अगले चरण की ओर बढ़ रहे हैं, हमें घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आगे बढ़ते हुए हमने 1,00,000 एमएसएमई को सशक्त बनाने के लिए आइडियाज टू इम्पैक्ट फाउंडेशन के साथ भागीदारी की है।

    उन्होंने आगे बताया कि इससे बेंटनविले स्थित रिटेल कंपनी को अपनी वैश्विक गतिविधियों के लिए भारत से सामान की सोर्सिंग बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिसके लिए उसने पहले 2027 तक हर साल 10 अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य तय किया है। अपनी पहल के माध्यम से, वॉलमार्ट भारतीय एमएसएमई को खास बिजनेस स्किल और बाजार पहुंच के साथ मजबूत बना रहा है, जिससे उन्हें अपने बिजनेस को स्थायी रूप से बढ़ाने और भारत की आर्थिक विकास की कहानी में योगदान करने में मदद मिली है। फ्लिपकार्ट और वॉलमार्ट बाजारों के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाजार लिंकेज तक पहुंच बढ़ाकर एमएसएमई के लिए अच्छा खासा समर्थन कर रही है।

    कब शुरू हुई थी वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम

    वॉलमार्ट वृद्धि कार्यक्रम 2019 में शुरू की गई थी। अब तक इसे 70,000 से अधिक एमएसएमई तक पहुंचाया जा चुका है और डिजिटल वाणिज्य, व्यक्तिगत मेंटरशिप और रणनीतिक भागीदारी तक पहुंच प्रदान करके प्रशिक्षित किया जा चुका है।

    भारत में वृद्धि कार्यक्रम की पहल की सफलता से प्रोत्साहित होकर, वॉलमार्ट ने मेक्सिको (क्रेसे कॉन वॉलमार्ट) और अमेरिका (ग्रो विद यूएस) में इसी तरह की आपूर्तिकर्ता विकास पहल शुरू की है। इसमें हिस्सा लेने वाले वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट और कार्यक्रम के कार्यान्वयन भागीदार, आइडियाज टू इम्पैक्ट फाउंडेशन से तैयार किए गए दृष्टिकोण से लाभान्वित होंगे, जो पहुंच, आउटरीच और कार्यक्रम प्रबंधन विशेषज्ञता के माध्यम से होगा।

    फ्लिपकार्ट समूह के एसवीपी और चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर राजनीश कुमार ने कहा कि एमएसएमई कंपनी के लिए एक बड़ी पहल है। अब, इसने समर्थ नामक एक पहल शुरू की है, जो भारतीय कारीगरों, बुनकरों और सूक्ष्म उद्यमों को व्यापक दर्शकों तक पहुंचने और अपने व्यवसायों को बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने में मदद करती है।