Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉलमार्ट ने जारी किया नया लोगो, सोशल मीडिया पर लोग बोले- क्या ये सच में नया है

    वॉलमार्ट ने 17 वर्षों में पहली बार अपने लोगो को अपडेट किया। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कंपनी का नया लोगो अपडेट दरअसल पुराने जैसा ही दिख रहा है। कंपनी का कहना है कि यह एक रीब्रांडिंग रणनीति का हिस्सा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या किसी को इसके लिए भुगतान मिला?

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 15 Jan 2025 11:36 PM (IST)
    Hero Image
    वॉलमार्ट ने जारी किया नया लोगो, सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगे लोग (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वॉलमार्ट दुनियाभर की जानी मानी कंपनी है। कंपनी के लोगो से ही वॉलमार्ट को पहचान लेते हैं। वहीं, वॉलमार्ट ने 17 वर्षों में पहली बार अपने लोगो को अपडेट किया। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कंपनी का नया लोगो अपडेट दरअसल पुराने जैसा ही दिख रहा है। कंपनी का कहना है कि यह एक रीब्रांडिंग रणनीति का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या किसी को इसके लिए भुगतान मिला? वहीं, बदलाव के बारे में बोलते हुए, वॉलमार्ट यूएस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य विपणन अधिकारी विलियम व्हाइट ने एक प्रेस बयान में कहा कि हमारे संस्थापक, सैम वाल्टन की विरासत में निहित यह अद्यतन, आज और कल के हमारे ग्राहकों की सेवा करने के लिए हमारी विकसित क्षमताओं और दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।

    एक यूजर ने एक्स पर पूछा कि वालमार्ट का नया लोगो सच में नया है। तो दूसरे यूजर ने लिखा कि ब्रेकिंग न्यूज, वॉलमार्ट ने अपने लोगो का शेड एक हेक्स कोड द्वारा बदलने के लिए लाखों खर्च किए। इनोवेशन अपने चरम पर...