Vodafone Idea Share: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, फैसले के बाद धड़ाम से गिरा शेयर
Telecom Stock जहां एक तरफ शेयर मार्केट के दोनों सूचकांक शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं इस तेजी के कारोबार के बीच वोडाफोन-आइडिया के शेयर में बिकवाली देखने को मिली है। करीब 12.30 बजे कंपनी के शेयर 15 फीसदी तक गिर गए। यह गिरावट सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आई है। सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया के एजीआर मामले को खारिज कर दिया है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के एजीआर मामले को लेकर फैसला लिया। कोर्ट ने कंपनी की याचिका को खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद वोडा-आइडिया के शेयर में भारी गिरावट आई।
खबर लिखते वक्त वोडाफोन-आइडिया के शेयर 14.73 फीसदी गिरकर 11.00 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया।
क्या था पूरा मामला
Supreme Court has rejected the curative pleas of telecom companies seeking correction of alleged errors in the computation of Adjusted Gross Revenue (AGR) dues payable by them.
“Application for listing the Curative petitions in open Court is rejected. We have gone through the… pic.twitter.com/fw5bdYkgSt
— ANI (@ANI) September 19, 2024
23 जुलाई 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया के साथ भारती एयरटेल के एजीआर मामले की याचिका को खारिज कर दिया था। इस याचिका में कंपनी कहा था कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने कंपनी के बकाया एजीआर के कैलकुलेशन में गलतियां की है। इस गलतियों में सुधार होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के याचिका को खारिज करने के बाद वोडाफोन आइडिया ने रिव्यू पीटिशन दाखिल किया था। इस रिव्यू पीटिशन को एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।