Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vodafone-Idea ने फंड जुटाने की बनाई प्लानिंग, इस दिन लॉन्च होगा 18,000 करोड़ रुपये का FPO

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 11:41 AM (IST)

    Vodafone-Idea FPO टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone-Idea) वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। ऐसे में कंपनी को वित्तीय तौर पर मजबूत होने के लिए फंड की जरूरत है। कंपनी ने फंड जुटाने की योजना बना ली है और अब इस योजना पर बोर्ड ने मंजूरी भी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ने 18000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग को मंजूरी दे दी।

    Hero Image
    Vodafone-Idea ने फंड जुटाने की बनाई प्लानिंग

    पीटीआई, नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया वित्तीय संकट से जूझ रहा है। ऐसे में कंपनी ने कुछ दिनों पहले एलान किया था कि वह फंड जुटाने की योजना बना रही है।

    आज सुबह कंपनी ने बीएसई एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) को मंजूरी दे दी है।

    कंपनी का एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा और 22 अप्रैल को बंद होगा। कंपनी ने अपने न्यूनतम कीमत 10 रुपये और अधिकतम सीमा 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित की है।

    कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि

    कंपनी के बोर्ड ने 11 अप्रैल, 2024 को हुई अपनी बैठक में 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की आगे की सार्वजनिक पेशकश (एफपीओ) को मंजूरी दे दी। पूंजी जुटाने वाली समिति ने एफपीओ जारी करने के लिए मूल्य बैंड को मंजूरी दे दी।

    प्रमोटर इकाई के लिए हाल ही में स्वीकृत तरजीही निर्गम मूल्य 14.87 रुपये की तुलना में मूल्य बैंड का उच्च अंत (11 रुपये) लगभग 26 प्रतिशत की छूट पर है और 12.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत की छूट है।

     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें