Vodafone Idea के शेयर बेचें या खरीदें? दिग्गज ब्रोकिंग कंपनियों ने जारी की सलाह, टार्गेट प्राइस भी बताया
Vodafone Idea Shares गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर देश के दिग्गज ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और सेंट्रम ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें उन्होंने कंपनी के फाइनेंशियल पर राय और शेयरों पर रेटिंग के साथ नए टारगेट प्राइस दिए हैं।

नई दिल्ली. देश की टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) आर्थिक संकट के बुरे दौर से गुजर रही है। एजीआर बकाया को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कंपनी परेशान है और मदद के लिए सरकार से गुहार लगा रही है। उधर, कंपनी के शेयर 7 रुपये से नीचे चले गए हैं, ऐसे में निवेशकों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। शेयरधारकों के सामने सवाल है कि वोडाफोन आइडिया के शेयर रखें या बेच दें?
वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर देश के दिग्गज ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और सेंट्रम ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म के एक्सपर्ट्स ने कंपनी के फंडामेंटल पर अपना नजरिया रखा है और शेयरों पर रेटिंग दी है।
कंपनी के भविष्य पर ब्रोकरेज ने क्या कहा?
ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वोडाफोन आइडिया का चौथी तिमाही में ARPU तिमाही आधार पर 0.6% बढ़ा है। लेकिन, रेवेन्यू ग्रोथ अब भी कंपनी के लिए बड़ी चिंता का विषय है।
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि सरकार द्वारा 370 अरब रुपये के कर्ज को इक्विटी में परिवर्तित करने से कंपनी को तत्काल राहत मिलेगी और बैंकों के साथ डेट फंडिंग की दिशा में भी मदद मिलेगी, जो कंपनी नेटवर्क विस्तार के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं, सेंट्रम ब्रोकिंग ने कहा कि वोडाफोन आइडिया का चौथी तिमाही में ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मोटे तौर पर स्थिर रहा है।
क्या होल्ड करना चाहिए शेयर?
वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और सेंट्रम ब्रोकिंग ने टारगेट प्राइस एक समान रखा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर होल्ड की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 7 रुपये रखा है। वहीं, सेंट्रम ब्रोकिंग ने रेड्यूस की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 7 रुपये कर दिया है। बता दें कि वोडाफोन आइडिया के शेयरों का करंट मार्केट प्राइस 6.86 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।