Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vistara ने एयर बबल समझौते के तहत नई दिल्ली से पेरिस के लिए शुरू की नॉन स्टॉप फ्लाइट

    By Abhishek PoddarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Nov 2021 02:30 PM (IST)

    प्रमुख विमानन कंपनी Vistara एयरलाइन ने रविवार को एयर बबल समझौते के तहत नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे के लिए अपनी पहली सीधी उड़ान का संचालन किया है।

    Hero Image
    Vistara ने एयर बबल समझौते के तहत नई दिल्ली से पेरिस के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान सेवा की शुरुआत की है।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। विमानन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Vistara ने एयर बबल समझौते के तहत नई दिल्ली से पेरिस के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान सेवा की शुरुआत की है। सोमवार को कंपनी की तरफ से जारी की गई एक विज्ञप्ति से इस जानकारी की पुष्टि हुई है। कंपनी की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक, Vistara एयरलाइन ने रविवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे के लिए अपनी पहली सीधी उड़ान का संचालन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर बबल समझौते के तहत, Vistara सप्ताह में दो बार नई दिल्ली से पेरिस के बीच बुधवार और रविवार को बोइंग 787-9 (ड्रीमलाइनर) विमान के साथ उड़ान सेवा का संचालन करेगी। टाटा संस-सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम के लिए पेरिस सातवां विदेशी हवाई अड्डा है, जहां यह वर्तमान में एयर बबल समझौते के तहत अपनी उड़ान सेवाएं संचालित करता है।

    पेरिस के अलावा लंदन, फ्रैंकफर्ट, दुबई, दोहा, शारजाह और माले अन्य अंतरराष्ट्रीय गंतव्य हैं। विस्तारा के मुख्य कार्यकारी कार्यालय, लेस्ली थिंग ने इस बारे में बयान देते हुए कहा कि, "हम अपने वैश्विक सेवाओं का विस्तार करके खुश हैं क्योंकि हम भारत की बेहतरीन एयरलाइन को पेरिस ला रहे हैं। पेरिस यूरोप के सबसे लोकप्रिय गंतव्यों में से एक है और चार्ल्स डी गॉल इस क्षेत्र की सेवा करने के इच्छुक किसी भी एयरलाइन के लिए एक महत्वपूर्ण हवाई अड्डा है।" "मजबूत आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को देखते हुए भारत और फ्रांस के बीच सीधे उड़ान की मांग काफी ज्यादा है, इसलिए पेरिस हमारे नेटवर्क के लिए बहुत उपयुक्त हवाई गंतव्य है।"

    नई दिल्ली से पेरिस तक उड़ानों के लिए बुकिंग, एयरलाइन की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से सभी चैनलों पर खुली है। Vistara के पास 50 विमानों का बेड़ा है जिसमें एयरबस ए320, एयरबस ए321नियो, बोइंग 737-800एनजी और बोइंग 787-9 विमान शामिल हैं।