Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vistara दे रही है 2499 रुपये में एयर टिकट! कंपनी लाई समरटाइम सेल, जानें पूरी डिटेल

    By Lakshya KumarEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 06:48 AM (IST)

    टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी विस्तारा एयरलाइंस समरटाइम सेल लेकर आई है। सेल के तहत कंपनी द्वारा एयर टिकट की शुरुआती कीमत 2499 रुपये रखी गई है। बिजनस क्लास का शुरुआती किराया 9999 रुपये से रखा गया है।

    Hero Image
    Vistara दे रही है 2499 रुपये में एयर टिकट! कंपनी लाई समरटाइम सेल, जानें पूरी डिटेल

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो टाटा ग्रुप की विमानन कंपनी विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) इस समय काफी कम शुरुआती दाम में एयर टिकट ऑफर कर रही है। हाल ही में विस्तारा की ओर से अपनी समरटाइम सेल की जानकारी दी गई है, जिसमें कंपनी द्वारा एयर टिकट की शुरुआती कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। कंपनी ने जानकारी दी कि समरटाइम सेल इकॉनमी, प्रीमियम इकॉनमी और बिजनस, तीनों क्लास के लिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरेलू हवाई यात्रा के लिए 21 अप्रैल 2022 तक बुकिंग करके ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। ऑफर में घरेलू इकॉनमी क्लास का एक तरफ का किराया 2,499 रुपये, प्रीमियम इकॉनमी क्लास का किराया 3,459 रुपये और बिजनस क्लास का किराया 9,999 रुपये से शुरू होता है।

    वहीं, इंटरनेशनल रूट के लिए 25 अप्रैल 2022 तक बुकिंग करके ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। इंटरनेशनल ट्रैवल रिटर्न टिकट की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इसके तहत इकॉनमी क्लास की टिकट 12,999 रुपये, प्रीमियम इकॉनमी क्लास की टिकट 17,249 रुपये और बिजनस क्लास की टिकट 35,549 रुपये से शुरू होती है।

    ऑफर के तहत डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, दोनों के लिए ऑफर के तहत बुक की जाने वाली टिकटों पर 20 जून से 30 सितंबर 2022 के बीच यात्रा की जा सकती है। यानी, ऑफर सिर्फ उन टिकटों पर वैलिड होगा, जो 20 जून से 30 सितंबर 2022 के दौरान की यात्रा के लिए बुक की गई होंगी।

    रूट्स और किराया

    ऑफर के तहत दिल्ली, मुंबई और उदयपुर से लेकर देहरादून, चंडीगढ़, लखनऊ, बेंगलुरु, हैदराबाद, पटना, डिब्रूगढ़ और चेन्नई जैसे शहरों की यात्रा के लिए टिकट बुक किए जा सकते हैं। दिल्ली से देहरादून के लिए इकॉनमी क्लास का किराया 2,499 रुपये है।

    बेंगलुरु से हैदराबाद के लिए 3,199 रुपये, दिल्ली से पटना के लिए 3,529 रुपये, दिल्ली से डिब्रूगढ़ के लिए 3,519 रुपये, दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए 2,519 रुपये, दिल्ली से लखनऊ के लिए 2,939 रुपये, मुंबई से चेन्नई के लिए 3,939 रुपये और मुंबई से हैदराबाद के लिए 3,079 रुपये का टिकट है। यह इकॉनमी क्लास का किराया है।