Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vishnu Prakash R Punglia के आईपीओ को मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स, दूसरे दिन 10.63 गुना हुआ सब्सक्राइब किया गया

    By AgencyEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 06:55 PM (IST)

    Vishnu Prakash R Punglia IPO बीते दिन शेयर बाजार में Vishnu Prakash का आईपीओ निवेशकों के लिए खुला था। कंपनी का आईपीओ 28 अगस्त 2023 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये के बीच तय किया है। अगले महीने कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होगा। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Vishnu Prakash R Punglia के आईपीओ को मिल रहा है अच्छा रिस्पॉन्स

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IPO: इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) फर्म विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (Vishnu Prakash R Punglia Ltd) के आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) को शुक्रवार को प्रस्ताव के दूसरे दिन 10.63 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 308.88 करोड़ रुपये के सार्वजनिक निर्गम को प्रस्ताव पर 2,19,30,000 शेयरों के मुकाबले 23,30,33,100 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसने कितना किया निवेश

    आपको बता दें कि कंपनी के आईपीओ में गैर-संस्थागत निवेशकों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 19.39 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 12.88 गुना अभिदान मिला। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 35 प्रतिशत अभिदान मिला।

    आईपीओ में 3.12 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू है, जिसमें बिक्री की पेशकश (ओएफएस) घटक नहीं है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये प्रति शेयर है। विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया ने बुधवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 92 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

    कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाए पैसों का इस्तेमाल पूंजीगत उपकरण खरीदने, कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण और शेष सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

    कंपनी के बारे में

    जोधपुर स्थित कंपनी के पास नौ राज्यों में चल रही परियोजनाओं के साथ, केंद्र और राज्य सरकारों के लिए प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के डिजाइन और निर्माण का अनुभव है। कंपनी के आईपीओ रा चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स और पैंटोमैथ कैपिटल प्रबंधक हैं। कंपनी के इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।