Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KYC को लेकर RBI ने जताई चिंता, Visa और Mastercard से इन पेमेंट्स पर रोक लगाने को कहा

    By Agency Edited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 15 Feb 2024 02:04 PM (IST)

    RBI Action on Visa-Mastercard भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नियमों को लेकर काफी सख्त हो गया है। पिछले महीने आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर एक्शन लिया था। पीपीबीएल ने वित्तीय नियमों का अनुपालन किया जिसके बाद केंद्र बैंक उसे बैन करने का निर्देश दिया। अब आरबीआई ने वीजा और मास्टरकार्ड को कार्ड- आधारित कमर्शियल पेमेंट रोकने का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    KYC को लेकर RBI ने जताई चिंता

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) वित्तीय नियमों के अनुपालन को लेकर काफी सख्त हो गया है। 31 जनवरी को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) को पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। अब आरबीआई ने वीजा (Visa) और मास्टरकार्ड (Mastercard) को भी निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजर्व बैंक ने केवाईसी (KYC) अनुपालन पर चिंता जताते हुए कहा कि इंटरनेशनल पेमेंट प्रमुख वीजा और मास्टरकार्ड को कहा कि वह कार्ड- आधारित कमर्शियल पेमेंट पर रोक लगा दे। वीजा ने 8 फरवरी 2024 को नियामक से इस आशय के संचार को स्वीकार कर लिया है, मास्टरकार्ड की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा था।

    बता दें कि यह घटनाक्रम आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियामक कार्रवाई शुरू करने के बाद आया है।

    उद्योग सूत्रों के मुताबिक, केवाईसी मानदंडों का अनुपालन न करने की चिंताओं के कारण वीजा और मास्टरकार्ड को आरबीआई के निर्देश जारी किए गए हैं। अन्य व्यावसायिक दुकानों पर किए गए लेनदेन जो कमर्शियल कार्ड से भुगतान स्वीकार करने के लिए अधिकृत नहीं हो सकते हैं, उन्हें अस्थायी रूप से रोकने के लिए कहा गया है।

    आरबीआई के निर्देश के बाद फिनटेक कंपनियों को लगा डर

    एक बयान में, वीज़ा इंडिया के प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि

    उन्हें 8 फरवरी को आरबीआई से एक संदेश मिला था। इस संदेश में यह निर्देश शामिल था कि हम सभी बीपीएसपी लेनदेन को स्थगित रखें।

    वीजा ने आगे कहा कि बीपीएसपी को पीए-पीजी (पेमेंट एग्रीगेटर्स - पेमेंट गेटवे) दिशानिर्देशों के तहत आरबीआई द्वारा विनियमित और लाइसेंस प्राप्त है। हम अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई और हमारे पारिस्थितिकी तंत्र भागीदारों के साथ सक्रिय रूप से लगे हुए हैं और चर्चा जारी रखे हुए हैं।

    अमेरिकी कंपनी ने यह भी कहा कि अधिक स्पष्टता बीपीएसपी द्वारा दी जा सकती है।

    उद्योग के सूत्रों के अनुसार, कुछ फिनटेक कंपनियों को अगली सूचना तक वाणिज्यिक कार्ड द्वारा किए गए व्यावसायिक भुगतान को रोकने के लिए आरबीआई का निर्देश भी मिला है।

    उन्हें यह भी डर है कि इस सुविधा के निलंबन के बाद किराये और ट्यूशन पेमेंट पर भी असर पड़ सकता है। वर्तमान में क्रेड (Cred), पेटीएम (Paytm) और नोब्रोकर (Nobroker) जैसी फिनटेक कंपनियां वाणिज्यिक, क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) के माध्यम से किराया और ट्यूशन शुल्क भुगतान की अनुमति देती हैं।

    यह ध्यान दिया जा सकता है कि कंपनियां बड़े ट्रांजेक्शन के लिए ज्यादातर अपने बिजनेस पेमेंट के लिए नेट बैंकिंग/एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से करती हैं जो अब 24x7 हैं।

    एनकैश (Enkash) और पेमेट (Paymate) जैसे फिनटेक खिलाड़ी विक्रेताओं और आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान करने जैसी व्यावसायिक जरूरतों के लिए वाणिज्यिक कार्ड के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया की अनुमति देते हैं।