आज इस आईपीओ में निवेश करने की है आखिरी तारीख, GMP ₹80 से ज्यादा; यहां देखें पूरी डिटेल
Virtual galaxy infotech के आईपीओ में निवेश करने की आज आखिरी तारीख है। इसका सब्सक्रिप्शन आज 5 बजे ही क्लोज हो जाएगा। इस कंपनी का जेएमपी (GMP) 83 रुपये ...और पढ़ें

बिजनेस डेस्क,नई दिल्ली। Virtual galaxy infotech के एमएमई आईपीओ में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ ही घंटों का समय बाकी है। इस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगा। इस आईपीओ में सबसे आकर्षक इसका जीएमपी है, जो कि 58% मुनाफे का संकेत दे रहा है। आईपीओ 2.30 बजे तक 147 गुना अप्लीकेशन मिल चुके हैं।
जीएमपी को Grey Market premium भी कहा जाता है। जीएमपी के जरिए ये पता लगाया जा सकता है कि आईपीओ की लिस्टिंग कितने रूपए पर हो सकती है। आईपीओ का इश्यू प्राइस 142 रुपये है। जीएमपी के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 225 रुपये के आसपास हो सकती है। यानी इस आईपीओ में निवेशकों को 58 फीसदी का फायदा मिल सकता है। हालांकि, जीएमपी लिस्टिंग के समय तक बदल सकता है।
चलिए अब Virtual galaxy infotech के आईपीओ से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देख लेते हैं।
कितना है आईपीओ का लॉट साइज?
Virtual galaxy infotech के आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयर्स का रखा गया है। वहीं इसके प्राइस बैंड की कीमत 135 रुपये से लेकर 142 रुपये है। जिसका मतलब हुआ कि निवेशकों को इसे खरीदने के लिए कम से कम 135000 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अगर आप प्राइस बैंड के उच्च स्तर पर निवेश करते हैं, तो आपके आईपीओ सब्सक्रिप्शन मिलने का अवसर बढ़ जाता है।
अब तक कितने लोगों ने लगाया पैसा?
एनएसई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2.30 बजे तक 1,71,904 एप्लीकेशन आ चुके हैं। इसके साथ ही 37,21,78,000 शेयर्स खरीदने के लिए अनुरोध किया गया है।
कहां होगा आईपीओ लिस्ट?
ये आईपीओ एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा। ये एसएमई कैटेगरी का आईपीओ है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले आईपीओ और कंपनी से जुड़ी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
Ather Energy का IPO अलॉटमेंट कैसे करें चेक, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।