सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय माल्या ने बताया क्यों फ्लॉप हुई उनकी किंगफिशर एयरलाइन्स, जानिए

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 05 Mar 2017 03:07 PM (IST)

    दिग्गज शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि किंशफिशर एयरलाइंस के पतन का एक कारण विमान के खराब इंजन होना भी था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    विजय माल्या ने बताया क्यों फ्लॉप हुई उनकी किंगफिशर एयरलाइन्स, जानिए

    नई दिल्ली। भारत से फरार होकर इंग्लैंड में रह रहे करोड़ों के कर्जदार विजय माल्या ने कहा है कि किंशफिशर एयरलाइंस के पतन का एक कारण विमान के खराब इंजन होना भी था। माल्या ने विमानन नियामक डीजीसीए की ओर से पीएंडडब्ल्यू इंजन वाले कुछ विमानों के विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं, जो देश में चल रहे हैं। प्रेट एंड व्हिटनी नामक फर्म की समूह कंपनी पर किंगफिशर एयरलाइन को खराब इंजन वाले विमान देने के लिए मुकदमा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माल्या ने ट्वीट में कहा है कि पीएंडडब्ल्यू इंजनों की विमानन नियामक की ओर से जांच से वे चकित नहीं हैं क्योंकि किंगफिशर के पतन का कारण उसे खराब इंजन दिए जाना था। डीजीसीए ने 21 विमानों में पीएंडडब्ल्यू के इंजनों की जांच का ब्योरा मांगा है जो इंडिगो और गो एयर कंपनियों के विमानों में लगे हैं। इन इंजनों में तकनीकी खामी आती रही है। मालूम हो कि माल्या खुद को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर चुके हैं।

    विजय माल्या ने बच्चों के नाम पर ट्रांस्फर किए 4 करोड़ डॉलर, बैंकों के समूह की याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई करेगा SC

    सप्रीम कोर्ट (उच्चतम न्यायालय) ने बीते शुक्रवार को कहा है कि शराब कारोबारी विजय माल्या की ओर से कथित रूप से अपने बच्चों के नाम चार करोड़ अमेरिकी डॉलर ट्रांस्फर किये जाने के खिलाफ बैंकों के समूह की याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई की जाएगी।

    इस मामले पर बैंकों के समूह का कहना है कि इस राशि को वापस लाने की जरूरत है। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति उदय यू ललित की पीठ ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व वाले बैंकों के समूह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान की दलीलों पर विचार किया है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें