सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फंड मैनेजर प्रशांत जैन ने HDFC AMC से दिया इस्तीफा, 19 साल बाद छोड़ दी कंपनी

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 04:46 PM (IST)

    HDFC AMC के फंड मैनेजर प्रशांत जैन 19 साल बाद कंपनी छोड़ दी है। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एचडीएफसी एएमसी में प्रशांत जैन ने सक्रिय रूप से एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और फ्लेक्सी कैप फंड जैसी स्कीम्स का मैनेजमेंट किया है।

    Hero Image
    Veteran fund manager Prashant Jain quits HDFC AMC

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसके मुख्य निवेश अधिकारी प्रशांत जैन (Prashant Jain) ने 19 साल बाद कंपनी छोड़ दी है। नतीजतन, कंपनी के बोर्ड ने चिराग सीतलवाड़ को हेड इक्विटी और शोभित मेहरोत्रा ​​​​को हेड-फिक्स्ड इनकम के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है। एचडीएफसी एएमसी ने एक नियामक फाइलिंग में यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचडीएफसी एएमसी ने कहा कि सीतलवाड़ और मेहरोत्रा ​​दोनों सक्षम इंवेस्टमेंट प्रोफेशनल हैं, जो इक्विटी और फिक्स्ड इनकम फंक्शन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं और इंवेस्टमेंट प्रोफेशनल्स की अनुभवी टीम द्वारा समर्थित हैं। सीतलवाड़ और मेहरोत्रा ​​दोनों कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ नवनीत मुनोट को रिपोर्ट करेंगे।

    प्रशांत जैन ने सक्रिय रूप से इन स्कीम्स का किया प्रबंधन

    एचडीएफसी एएमसी में प्रशांत जैन ने सक्रिय रूप से एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड और फ्लेक्सी कैप फंड जैसी स्कीम्स का प्रबंधन किया, जिन्होंने निवेशकों को प्रभावशाली रिटर्न दिया। फंड हाउस ने कहा कि 19 साल बाद कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी प्रशांत जैन ने आगे बढ़ने का फैसला किया है और कंपनी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

    सेतलवाड़ एचडीएफसी एएमसी की स्थापना के बाद से निवेश टीम का हिस्सा रहे हैं और अक्टूबर 2004 से शुरू होने वाले 2.5 साल के संक्षिप्त कार्यकाल के बाद मार्च 2007 में एक बार फिर परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म में शामिल हो गए और तब से कंपनी के साथ हैं। वह लंबे समय से कंपनी की कुछ इक्विटी स्कीमों को मैनेज कर रहे हैं।

    वहीं, मेहरोत्रा ​​​​18 से अधिक वर्षों से कंपनी के साथ हैं और वर्तमान में कुछ निश्चित आय योजनाओं का प्रबंधन कर रहे हैं।

    तीसरा सबसे बड़ा परिसंपत्ति प्रबंधक

    आपको बता दें कि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई म्यूचुअल फंड के बाद जून के अंत तक 4.15 लाख करोड़ रुपये के संपत्ति आधार के साथ तीसरा सबसे बड़ा परिसंपत्ति प्रबंधक है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें