Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक झटके में इस कंपनी ने करा दी मौज, 1 के बदले दे दिए 3 शेयर; खुशी से झूम उठे निवेशक

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 11:31 AM (IST)

    रिटेल चेन कंपनी V-Mart ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी कर दिए हैं। कंपनी के इस फैसले से उन निवेशकों को फायदा हुआ, जिन्होंने रिकॉर्ड डेट तक शेयरों की खरीदारी की थी। 

    Hero Image

    नई दिल्ली। रिटेल कंपनी वी-मार्ट ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी कर दिए है। 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर पर कंपनी अपने निवेशकों को 3 इक्विटी शेयर जारी किए गए। हालांकि, यह शेयर उन्हीं शेयरहोल्डर्स हो मिले जिनके पास 23 जून 2025 तक वी-मार्ट के शेयर थे। क्योंकि बोनस शेयर के लिए  23 जून ही रिकॉर्ड डेट थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    V-Mart ने जारी किए बोनस शेयर

    कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर निवेशकों को सूचित किया है कि उसने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयरा जारी कर दिए हैं।  कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि बोर्ड की नामांकन और पारिश्रमिक समिति ने आज 5,95,30,353 इक्विटी शेयर जारी किए हैं। कंपनी ने बताया कि बोनस शेयर जारी करने के बाद कंपनी की पेड इक्विटी शेयर पूंजी बढ़कर 79,37,38,040 रुपये हो गई है। जिसमें 10 रुपये प्रति शेयर के 7,93,73,804 इक्विटी शेयर शामिल हैं।

    आवंटित बोनस इक्विटी शेयर सभी मामलों में कंपनी के मौजूदा पूर्ण पेड इक्विटी शेयरों के बराबर होंगे। इसका मतलब है कि नए शेयरों में मौजूदा शेयरों के समान ही अधिकार और विशेषाधिकार होंगे, जिसमें भविष्य के किसी भी लाभांश और वोटिंग अधिकार का अधिकार भी शामिल है।

    क्या होता है बोनस शेयर

    बोनस इश्यू में एक कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को उनकी होल्डिंग के अनुपात में मुफ्त में अतिरिक्त शेयर बांटती है। हालांकि इस कदम से कंपनी के मौलिक मूल्य में कोई बदलाव नहीं होता है, लेकिन इससे बकाया शेयरों की कुल संख्या बढ़ जाती है। इससे बाजार में स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ जाती है।

     V-Mart के शेयर का हाल

    इस खबर को लिखते समय कंपनी के शेयर 1.01 फीसदी गिरकर 914.10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से ट्रेड कर रहे हैं। पिछले पांच सालों में कंपनी ने 113.82 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में वी-मार्ट ने 29.15 फीसदी का रिटर्न दिया।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)