Move to Jagran APP

US WTI Crude Oil का वायदा भाव नेगेटिव होने पर MCX ने भारत में 1 रुपये तय की सेटलमेंट प्राइस, हुआ विवाद

MCX पर अप्रैल महीने का क्रूड का वायदा बाजार सोमवार शाम ही बंद हो जाने से भारत के और यूएस के भाव में काफी बड़ा अंतर आ गया है।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Tue, 21 Apr 2020 03:08 PM (IST)Updated: Wed, 22 Apr 2020 08:51 PM (IST)
US WTI Crude Oil का वायदा भाव नेगेटिव होने पर MCX ने भारत में 1 रुपये तय की सेटलमेंट प्राइस, हुआ विवाद
US WTI Crude Oil का वायदा भाव नेगेटिव होने पर MCX ने भारत में 1 रुपये तय की सेटलमेंट प्राइस, हुआ विवाद

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार रात मई महीने के क्रूड ऑयल WTI का वायदा भाव शून्य से नीचे आ गया था। 21 अप्रैल को पूरे हुए इस मई अनुबंध के यूएस WTI क्रूड ऑयल का वायदा भाव सोमवार रात -37.63 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया था। वहीं, एमसीएक्स पर अप्रैल महीने का क्रूड ऑयल का अनुबंध, सोमवार को शाम पांच बजे 965 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ है। इसके बाद एमसीएक्स ने सोमवार देर रात एक सर्कुलर जारी किया जिसमें उसने लिखा, 'अनुबंध की सेटलमेंट प्राइस अभी के लिए एक रुपया प्रति बैरल तय की जाती है और अंतिम निर्णय के बारे में घोषणा कर दी जाएगी।'

loksabha election banner

भारत के प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स द्वारा अंतरिम सेटलमेंट प्राइस को एक रुपये प्रति बैरल तय करने से अब कुछ कारोबारियों का कहना है कि एमसीएक्स ने यह कदम बड़े ब्रोकर्स को करोड़ों रुपये के नुकसान से बचाने के लिए उठाया है। दरअसल, एमसीएक्स पर अप्रैल महीने का क्रूड का वायदा बाजार सोमवार शाम ही बंद हो जाने से भारत के और यूएस के भाव में काफी बड़ा अंतर आ गया है। भारत में यह 965 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ है और यूएस क्रूड ऑयल NYMEX पर सोमवार रात -37 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

MCX Circular on Crude Oil Futures

इस तरह गणना करें तो यूएस और भारत के सेटलमेंट प्राइस में 3,777 रुपये प्रति बैरल का अंतर है। इस गणना में एक डॉलर की कीमत 76 रुपये मानी गई है। जिसके अनुसार (-37x76= -2812)+965 =3,777 रुपये है। इस गणना में मई वायदा के यूएस क्रूड WTI के भाव -37 डॉलर को 76 से गुणा किया जिससे इसका रुपये में मूल्य -2812रुपये आया। अब एमसीएक्स पर अप्रैल अनुबंध के लिए बंद हुए क्रूड ऑयल के भाव 965 रुपये को इसमें जोड़ा तो कुल 3,777 रुपये आए।

न्यूज एजेंसी पीटीआइ के सूत्रों के अनुसार, सेबी इस स्थिति से अवगत है और सक्रिय रूप से इस मुद्दे को देख रही है। हालांकि, यह मामला अब सरकारी अथॉरिटीज तक भी पहुंच गया है। अथॉरिटीज चाहती हैं कि अगर एक्सचेंज ने नियमों के खिलाफ काम किया है या किसी विशेष ब्रोकर को फायदा पहुंचाने के लिए कोई कदम उठाया है, तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। मंगलवार दोपहर खबर लिखते समय एमसीएक्स एक्सचेंज पर 18 मई 2020 के क्रूड ऑयल का वायदा भाव 17.95 फीसद या 318 रुये की गिरावट के साथ 1454 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.