Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25000 लोगों का Layoffs करने वाली Intel में US ने किया 8.9 अरब डॉलर का निवेश, ट्रंप बोले- ग्रेट डील

    US invests in Intel राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि अमेरिकी सरकार ने संघर्षरत चिपमेकर इंटेल में 10% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। ट्रंप ने इसे ग्रेट डील करार दिया। जुलाई में इंटेल ने घोषणा की थी कि वह 2025 में 25000 लोगों की छंटनी करेगी।

    By Gyanendra Tiwari Edited By: Gyanendra Tiwari Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:26 AM (IST)
    Hero Image
    25000 लोगों का Layoffs करने वाली Intel में US ने किया 8.9 अरब डॉलर का निवेश

    नई दिल्ली। अमेरिका सरकार ने टैरिफ के बीच एक बड़ी डील की है। यह डील दिग्गज चिप मेकर कंपनी इंटेल और यूएस सरकार के बीच हुई है। अमेरिकी सरकार ने संघर्षरत चिप निर्माता कंपनी इंटेल में लगभग 10% हिस्सेदारी ले ली है और इसमें 8.9 अरब डॉलर का निवेश किया है। यह घोषणा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इंटेल ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से की। इस समझौते को लेकर ट्रंप ने कहा- इट्स ए ग्रेट डील।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि इंटेल (Intel Layoffs) ने 2025 में 25,000 नौकरियों में कटौती की योजना बनाई है। जुलाई में नए CEO लिप-बू टैन ने चेतावनी देते हुए कहा था, "अब कोई खाली चेक नहीं है।"

    ट्रंप बोले- ग्रेट डील

    राष्ट्रपति ट्रंप ने इस समझौते की घोषणा करते हुए ट्रुथ सोशल पर घोषणा पर लिखा, "मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका अब इंटेल के 10% हिस्से का पूर्ण स्वामित्व और नियंत्रण रखता है, जो एक महान अमेरिकी कंपनी है और जिसका भविष्य और भी शानदार है।"

    ट्रंप ने कहा कि Intel के CEO लिप-बू टैन के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत करके किए गए इस सौदे में Taxpayers का कोई खर्च नहीं आया। उन्होंने लिखा, "अमेरिका ने इन शेयरों के लिए कुछ भी भुगतान नहीं किया, और अब इन शेयरों का मूल्य लगभग 11 अरब डॉलर है। यह अमेरिका के लिए और इंटेल के लिए भी एक बड़ा सौदा है।"

    अमेरिकी सरकार को हुआ 1.9 अरब डॉलर का लाभ

    अमेरिकी सरकार को यह हिस्सेदारी पहले जारी किए गए 11.1 अरब डॉलर के फंड और गिरवी रखे गए शेयरों के ट्रांसफर के जरिए मिल रही है। कुल मिलाकर, ट्रंप सरकार को 433.3 मिलियन गैर-वोटिंग शेयर मिल रहे हैं। इन शेयरों की कीमत जिनकी कीमत 20.47 डॉलर प्रति शेयर है। शुक्रवार को बाजार बंद भाव 24.80 डॉलर से कम है। अमेरिकी सरकार को पहले ही 1.9 अरब डॉलर का लाभ हो चुका है।

    Intel से जाएगी 25 हजार लोगों की नौकरी

    इस उल्लेखनीय घटनाक्रम के कारण अमेरिकी सरकार इंटेल के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक बन गई है, जबकि सांता क्लारा, कैलिफोर्निया स्थित यह कंपनी विभिन्न सीईओ के कार्यकाल में वर्षों से चली आ रही गलतियों से उबरने के अपने नवीनतम प्रयास के तहत 25000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्रक्रिया में है।

    यह भी पढ़ें- चीन का TikTok भारत में फिर से देगा दस्तक? ड्रैगन के अरमानों पर भारत सरकार ने फेर दिया पानी; बता दी पूरी कहानी