Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ईरान से तेल आयात पर भारत छह माह तक प्रतिबंध से मुक्त

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    अमेरिका ने ईरान से तेल आयात को लेकर भारत, चीन और कुछ अन्य देशों को छह महीने तक कड़े वित्तीय प्रतिबंधों से छूट दी है क्योंकि इन देशों ने ईरान के तेलों पर अपनी निर्भरता कम करना जारी रखा है।

    वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान से तेल आयात को लेकर भारत, चीन और कुछ अन्य देशों को छह महीने तक कड़े वित्ताीय प्रतिबंधों से छूट दी है क्योंकि इन देशों ने ईरान के तेल पर अपनी निर्भरता को लगातार कम किया हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ईरान से कच्चे तेल की खरीद में महत्वपूर्ण कमी करने के कारण भारत, चीन, दक्षिण कोरिया, तुर्की व ताइवान को एक बार फिर से नेशनल डिफेंस अथॉराइजेशन एक्ट के तहत प्रतिबंधों से छूट देने लायक पाया गया है।'

    पढ़ें: ईरान से ज्यादा तेल नहीं खरीद सकेगा भारत

    ये देश बिना किसी जुर्माने के अगले छह महीने तक ईरान से कम की गई मात्रा में कच्चा तेल खरीद सकेंगे। इन देशों के अलावा मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, सिंगापुर और श्रीलंका को भी प्रतिबंध से छूट प्राप्त हैं क्योंकि ये अब ईरान से कच्चा तेल नहीं खरीदते हैं। केरी की घोषणा से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि विभिन्न देशों द्वारा ईरान से तेल आयात में कमी जारी रखने के कारण पर्याप्त मात्रा में गैर ईरानी तेल की आपूर्ति हो रही है। अमेरिका ने अन्य देशों को ईरान से तेल खरीदने से रोकने केलिए कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।

    अमेरिका का कहना है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण नहीं है। जबकि ईरान इस आरोप से इन्कार करता रहा है। गौरतलब है कि 24 नवंबर को जेनेवा में विश्व के छह शक्तिशाली देशों और ईरान के बीच उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर ऐतिहासिक अंतरिम समझौता हुआ है।