Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं उर्जित पटेल? IMF में मिला डायरेक्टर लेवल पर काम; नोटबंदी में निभाई थी अहम भूमिका

    आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल (ex-Governor Urjit Patel) को आईएमएफ( International Monetary Fund) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया है। इन्होंने साल 1992 से आरबीआई में गवर्नर के रूप में काम किया था। इसके साथ ही इनकी नोटबंदी में अहम भूमिका रही है। आइए इनके बारे में डिटेल में जानते हैं।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:53 AM (IST)
    Hero Image
    उर्जित पटेल आईएमएफ में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त

    नई दिल्ली। आरबीआई के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल (ex-Governor Urjit Patel) को आईएमएफ( International Monetary Fund) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। ये जानकारी आज यानी शुक्रवार को सरकारी  नोटिफिकेशन से मिली है। उर्जित पटेल को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में तीन साल के लिए हायर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने साल रहे गवर्नर?

    उर्जित पटेल पहले आरबीआई के गवर्नर रह चुके हैं। वे गवर्नर के रूप में साल 1992 से काम कर रहे थे।

    उर्जित पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर रहें। दिसंबर 2018 में उन्होंने आरबीआई के गवर्नर पद से इस्तीफा दिया था।

    क्या-क्या लिए अहम फैसले?

    उर्जित पटेल के कार्यकाल में ही नोटबंदी का फैसला लिया गया था।

    वहीं उन्होंने 4 फीसदी महंगाई दर का लक्ष्य भी दिया था। इसका अर्थ था कि महंगाई दर 4 फीसदी से कम होनी चाहिए या 4 फीसदी रहनी चाहिए। इसके बाद से ही 4 फीसदी सीपीआई अपनाया गया।

    इससे पहले भी किया IMF में काम

    वे गवर्नर बनने से पहले भी आईएमएफ ( International Monetary Fund) में काम कर चुके हैं। उन्होंने वाशिंगटन डीसी और साल 1992 में नई दिल्ली में आईएमएफ में काम किया था। इसके बाद साल 1998 से

    2001 में वित्त मंत्रालय में सलाहकार भी रह चुके हैं।

    वे देश की दिग्गज कंपनी जैसे रिलायंस, आईडीएफसी लिमिटेड और गुजरात के पेट्रोलियम निगम में भी काम किया है।

    यह भी पढ़ें- त्योहारों से ठीक पहले इस बड़े सरकारी बैंक ने किया कार लोन सस्ता, जानें क्या हुए नए रेट