Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI समझेगी आपकी भाषा, Digital Credit Service से मिलेगा लोन; लाइफ को आसान करने आ रही हैं ये नई सुविधाएं

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 12:32 PM (IST)

    UPI New Payment Features डिजिटल पेमेंट्स उत्सव में कहा गया है कि जल्द ही UPI के नए फीचर्स को लॉन्च किया जाएगा जिसमें आप अपने लोकल भाषा में बोलकर भुगतान कर सकेंगे। साथ ही आसानी से लोन लेने के लिए डिजिटल क्रेडिट सर्विस को शुरू किया जाएगा। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    UPI New Payment System, Digital Payment System, NRI-UPI

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। लोगों को आसान क्रेडिट देने के लिए सरकार एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है। दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सरकार इस साल डिजिटल ऋण सेवा (Digital Credit Service) शुरू करेगी। इसका फायदा ये होगा कि छोटे रेहड़ी-पटरी वाले लोग भी बड़े बैंकों से आसानी से कर्ज ले सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी तरफ, UPI के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए इसे लोकल भाषा में लाने की तैयारी भी की जा रही है। एक दिन पहले इस बात की घोषणा भी की गई थी कि अब NRI भी UPI सर्विस का लाभ उठा सकेंगे। इसके पहले चरण में 10 देशों को शामिल किया गया है। ये सभी सर्विस डिजिटल भारत के तहत बढ़ाए जा रहे कदम हैं।   

    क्या है डिजिटल ऋण सेवा

    डिजिटल क्रेडिट आम तौर पर छोटे और कम अवधि वाले ऋणों के लिए दिए जाते हैं और ऑटोमैटिक तरीके से दूर से भी एक्सेस किया जा सकता है। डिजिटल पेमेंट्स उत्सव में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इसे यूपीआई सेवा की तरह शुरू किया जाएगा और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजिटल इंडिया' के विजन के तहत एक बड़ी उपलब्धि होगी। जानकारी के मुताबिक, इस साल डिजिटल क्रेडिट सर्विस को शुरू कर दिया जाएगा।

    लोकल भाषा में होगा UPI का भुगतान

    इस कार्यक्रम में, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने UPI के लिए वॉयस-आधारित भुगतान प्रणाली के एक प्रोटोटाइप को पेश किया है। यह सेवा 18 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी और लोग जल्द ही अपनी स्थानीय भाषा में बात करके भुगतान कर सकेंगे।

    NRI के लिए भी UPI

    वॉयस-आधारित भुगतान प्रणाली के अलावा, NRI को भी UPI सर्विस की सुविधा मिलने वाली है। UPI सेवाएं अब 10 देशों - ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, यूएई, यूके और यूएसए में एनआरआई के लिए उपलब्ध होंगी। साथ ही, सिंगापुर के PayNow सिस्टम के साथ भारत के UPI का एकीकरण चल रहा है।

    ये भी पढ़ें-

    Digital Currency: घर-घर पहुंचने लगी डिजिटल रुपये की खनक, अब इन शहरों में लाने की तैयारी

    RBI Monetary Policy: मनमानी पेनल्टी चार्ज नहीं लगा पाएंगे बैंक, आरबीआई ने कर ली है लगाम कसने की तैयारी