Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI transaction limits: UPI से एक दिन में कितने रुपये का कर सकते हैं ट्रांजैक्शन, इतनी है लिमिट

    Updated: Mon, 27 May 2024 01:39 PM (IST)

    आप भी सुई से लेकर हाथी तक की चीजों के लिए यूपीआई पेमेंट करते होंगे। क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया कि आप एक दिन में कितने रुपये तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं? भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नॉर्मल यूपीआई के लिए ट्रांजैक्शन की लिमिट 1 लाख रुपये है। यह लिमिट पर ट्रांजैक्शन के लिए है।

    Hero Image
    UPI transaction limits: UPI से एक दिन में कितने रुपये का कर सकते हैं ट्रांजैक्शन

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल युग में हर दूसरा इंटरनेट यूजर यूपीआई (Unified Payment Interface) के जरिए पेमेंट कर रहा है। फोन में यूपीआई ऐप के साथ पैसे ट्रांसफर करने का यह काम सेकेंड्स भर का होता है।

    आप भी सुई से लेकर हाथी तक की चीजों के लिए यूपीआई पेमेंट करते होंगे। क्या आपके जेहन में कभी सवाल आया कि आप एक दिन में कितने रुपये तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

    NPCI ने सेट की है यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट

    जी हां, यहां बताना जरूरी है कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) यूपीआई के लिए ट्रांजैक्शन की एक लिमिट सेट करता है। इस लिमिट को ध्यान में रखते हुए ही यूपीआई के जरिए पेमेंट की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉर्मल यूपीआई ट्रांजैक्शन

    भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नॉर्मल यूपीआई के लिए ट्रांजैक्शन की लिमिट 1 लाख रुपये है। यह लिमिट पर ट्रांजैक्शन के लिए है।

    स्पेसिफिक कैटेगरी के लिए लिमिट

    • कैपिटल मार्केट, कलेक्शन, इंश्योरेंस में यूपीआई ट्रांजैक्शन के साथ यही लिमिट बढ़कर 2 लाख रुपये हो जाती है।
    • आईपीओ (Initial Public Offering) और रिटेल डायरेक्ट स्कीम के लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट 5 लाख रुपये पर ट्रांजैक्शन रखी गई है।

    अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों के लिए यूपीआई लिमिट

    पेमेंट वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 8 दिसंबर 2023 से भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पेसिफिक फिल्ड के लिए यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट बढ़ा दी है।

    भारतीय रिजर्व बैंक ने शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों को की जाने वाले यूपीआई पेमेंट की लिमिट 5 लाख रुपये कर दी है। बता दें, 2023 से पहले शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों के लिए यूपीआई पेमेंट की लिमिट 1 लाख रुपये थी।

    ये भी पढ़ेंः PhonePe और BharatPe के बीच पांच साल की कानूनी लड़ाई खत्म, दोनों ने आपसी सहमति से की सुलह

    पर्सन टू पर्सन यूपीआई ट्रांजैक्शन

    पीटूपी यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए हर बैंक अपनी अलग शर्त रख सकता है। उदाहरण के लिए एचडीएफसी बैंक P2P (Person to Person) और P2M (Person to Merchant) यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए 1 लाख रुपये लिमिट या 20 ट्रांजैक्शन की लिमिट सेट करता है। यह लिमिट 24 घंटे के लिए तय की गई है।

    नियमों के मुताबिक, रोजाना 20 यूपीआई ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं। इसके बाद यूजर को ट्रांजैक्शन शुरू करने के लिए 24 घंटे तक इंतजार करना होगा। थर्ड-पार्टी UPI ऐप के लिए केवल 10 ट्रांजैक्शन की अनुमति है।