Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI Transaction: अगस्त में फिर बढ़ा UPI के जरिए होने वाला लेनदेन; IMPS के जरिए भेजे गए अरबों रुपये

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 01:16 PM (IST)

    UPI Transaction डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन की लोकप्रियता के साथ यूपीआई के जरिए होने वाले लेनदेन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यूपीआई के जरिए होने वाला डिजिटल लेनदेन अगस्त में बढ़कर 10.73 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

    Hero Image
    UPI transaction value touches 10.73 lakh cr in Aug

    नई दिल्ली, एजेंसी। यूपीआई (UPI) के जरिए होने वाला डिजिटल लेन-देन अगस्त में बढ़कर 10.73 लाख करोड़ रुपये हो गया। पिछले महीने की तुलना में यह मामूली अधिक है। जुलाई 2022 में UPI आधारित डिजिटल लेन-देन 10.63 लाख करोड़ रुपये था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त के दौरान यूपीआई के जरिए कुल 6.57 अरब (657 करोड़) लेन-देन (UPI transaction) किए गए। जबकि पिछले महीने जुलाई में यह 6.28 अरब (628 करोड़) यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए थे। आपको बता दें कि जून 2022 में 5.86 अरब लेन-देन हुए, जिनकी कीमत 10.14 लाख करोड़ रुपये थी।

    IMPS ट्रांजैक्शन में भी बढ़ोतरी

    नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अपडेट किए गए डाटा के अनुसार, तुरंत भुगतान पर आधारित IMPS सिस्टम के जरिए अगस्त महीने में कुल 46.69 करोड़ लेन-देन हुए। अगर इनके मूल्य की बात करें तो यह 4.46 लाख करोड़ रुपये ठहरता है। जुलाई में आईएमपीएस के जरिए कुल 46.08 करोड़ लेन-देन हुए थे और इसमें 4.45 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस वैल्यू हासिल किया गया था।

    FASTAG का कैसा रहा हाल

    टोल प्लाजा पर एनईटीसी फास्टैग (FASTAG) के जरिए अगस्त में 4,245 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ, जो पिछले महीने जुलाई में 4,162 करोड़ रुपये था। अगर संख्या की बात करें तो अगस्त में 27 करोड़ से अधिक फास्टैग ट्रांजैक्शन हुए, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा 26.5 करोड़ था।

    घट गया AEPS ट्रांजैक्शन

    आधार के जरिए होने वाले भुगतान एईपीएस (AEPS) के मामले में लेन-देन अगस्त में लगभग 10 प्रतिशत घटकर 27,186 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले महीने यह 30,199 करोड़ रुपये था। यही नहीं, इसमें होने वाले लेन-देन की संख्या 11 करोड़ से गिरकर 10.56 करोड़ हो गई।