RuPay Credit Card से आप भी कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, देश में कौन-से बैंक दे रहे हैं ये सुविधा
UPI Credit Card आज के समय में हर कोई डिजिटल पेमेंट करना पसंद करते हैं। देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई बैंक ने अपने रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिये यूपीआई की पेमेंट की सुविधा दे दी है। अभी तो देश के 11 बैंक में यह सुविधा है। आइए जानें देश के कौन-से बैंक में यह सुविधा है?

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। RuPay Credit Card on UPI: देश में हर कोई यूपीआई के जरिये पेमेंट करना काफी पसंद करते हैं। डिजिटल के दौर में यूपीआई के जरिये पेमेंट करना काफी लोगों को पसंद है। हर कोई इसके जरिये पेमेंट करते हैं। लोगों को डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ावा देने के लिए कई बैंक रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिये यूपीआई पेमेंट की सुविधा दे रहे हैं। ऐसे में सबसे पहले सवाल आता है कि आखिर यूपीआई क्रेडिट कार्ड क्या होता है।
रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई क्या है
देश में 2022 से रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई की सुविधा शुरू हुई थी। इसमें रूपे क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई से पेमेंट करने की सुविधा दी जाती है। इस से पहले केवल डेबिट कार्ड के जरिये ही यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिये यूपीआई की पेमेंट का लाभ केवल वह ग्राहक ही उठा सकते हैं जिनके पास रुपे क्रेडिट कार्ड है। आप रुपे क्रेडिट कार्ड से भी ठीक उसी तरह पेमेंट कर सकते हैं जैसे कि आप बैंक अकाउंट के जरिये यूपीआई पेमेंट करते हैं।
रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई में कौन-सी पेमेंट शामिल नहीं है
रुपे क्रेडिट कार्ड से आप सभी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। आप पर्सन टू पर्सन पेमेंट, क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान जैसे कई पेमेंट नहीं कर सकते हैं। आपको बता दें कि भीम ऐप (BHIM) के अलावा आप PhonePe, Paytm, Google Pay, Slice, MobiKwik, PayZapp, Freecharge जैसे कई ऐप्स के जरिये भी रूपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
इन बैंको के ग्राहक को मिलती है यह सुविधा
अभी देश के 11 बैंक में ही यह सुविधा मौजूद है। नीचे दी गई लिस्ट के बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिये ही यूपीआई से भुगतान कर सकते हैं।
- एक्सिस बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- केनरा बैंक
- एचडीएफसी बैंक,
- आईसीआईसीआई बैंक
- इंडियन बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- एसबीआई
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
- यस बैंक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।