Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़े काम का है यूपीआई का ये फीचर, अकाउंट में '0' रुपये होने के बाद भी हो जाएगी पेमेंट, देखें प्रोसेस

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 02:51 PM (IST)

    यूपीआई आज इतना जरूरी हो गया है कि इसके बिना कल्पना करना भी मुश्किल है। यूपीआई के जरिए लेन-देन और आसान बन गया है। इस प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए पिछले साल अगस्त 2024 में यूपीआई द्वारा UPI Circle शुरू किया गया था। इसके तहत वे भी लोग यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे जिनके पास अकाउंट नहीं है।

    Hero Image
    UPI Circle अब बिना बैंक अकाउंट के भी करें पेमेंट, ये है तरीका

     नई दिल्ली। UPI Circle का उद्देश्य यूपीआई को और सुविधाजनक बनाना है। इसके तहत वे लोग भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे, जिनके पास अकाउंट नहीं है। ये बच्चे और वृद्ध लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित हुआ, जो खासतौर पर गांव में रहते हैं। आपके अकाउंट में चाहे शून्य क्यों ना हो। बस शर्त है कि बच्चा या वृद्ध व्यक्ति रिश्तेदार या दोस्त द्वारा UPI Circle में शामिल किया गया हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले जानते हैं कि ये प्रोसेस काम कैसे करता है।

    कैसे काम करता है UPI Circle ?

    यूपीआई सर्कल में दो अलग-अलग पार्टी शामिल होती हैं। पहली वो जिनका बैंक अकाउंट जोड़ा जा रहा है। इसी बैंक अकाउंट से पेमेंट की जाती है। इन्हें प्राइमरी यूजर (Primary User) कहा जाता है। दूसरा वो जो दूसरों के अकाउंट से पेमेंट करेंगा, इन्हें सेकेंडर यूजर (Secondary User) कहा जाता है।

    • अब पहले प्राइमरी यूजर, अपने रिश्तेदार या दोस्त को सर्कल में शामिल करने के लिए Invite भेजना होगा।
    • इसके बाद सेकेंडरी यूजर को भेजे गए Invite को यूपीआई ऐप के जरिए स्वीकार करना होगा।
    • प्राइमरी यूजरी दो तरीके से पेमेंट का चयन कर सकता है। पहला वे पेमेंट के लिए एक तय सीमा के लिए निश्चित अमाउंट फिक्स कर सकता है। दूसरे विकल्प में सेकेंडरी यूजर द्वारा की गई हर पेमेंट की रिक्वेस्ट उसके पास आएगी।
    • अब दो तरह से आगे का प्रोसेस काम करेगा। पहले प्रोसेस में यूजर बिना रिक्वेस्ट भेजें एक लिमिट तक प्राइमरी यूजर के अकाउंट से भुगतान कर सकता है। दूसरा उसे हर एक पेमेंट के लिए पहले रिक्वेस्ट भेजनी होगी।
    • फिर प्राइमरी यूजर द्वारा जब वे रिक्वेस्ट स्वीकार की जाएगी, तभी पेमेंट पूरी हो पाएगी।
    • ट्रांसजेक्शन पूरी होने के बाद दो ही यूजर्स की हिस्ट्री में पेमेंट अमाउंट और इससे जुड़ी जानकारी दिखेगी।

    इस तरह से यूपीआई सर्कल काम करता है। अब कोई भी यूजर बिना अकाउंट के पेमेंट कर सकते हैं।