UPI में जल्द आने जा रहा है बड़ा बदलाव, इस तारीख को लॉन्च होगा यूपीआई 3.0; क्या-क्या होगा चेंज?
यूपीआई (Unified Payment Interface) के आने से अब हमें एकमुश्त कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ती। आप चंद मिनटों में बड़ी से बड़ी ट्रांजैक्शन कर पाते हैं। यूपीआई सर्विस को बेहतर बनाने के लिए एनपीसीआई (NPCI) जल्द UPI 3.0 लाने वाला है। इसका उद्देश्य सर्विस को और बेहतर बनाना है। आइए इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं।
नई दिल्ली। यूपीआई को नियंत्रित करने वाली संस्था एनपीसीआई (NPCI) जल्द बड़ा बदलाव करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एनपीसीआई द्वारा जल्द यूपीआई 3.0 की शुरुआत की जाएगी। इसका उद्देश्य यूजर के अनुभव को बेहतर बनाना है।
आइए सबसे पहले जानते हैं कि UPI 3.0 आने से क्या-क्या बदलाव होगा।
UPI 3.0 आने से क्या बदलेगा?
एनपीसीआई जल्द UPI 3.0 की शुरुआत कर सकता है। UPI 3.0 के तहत loT (Internet of things) का उपयोग किया जाएगा। एलओटी का अर्थ है कि आपके घर में मौजूद सभी स्मार्ट डिवाइस पेमेंट के लिए योग्य बन जाएंगे। अब आपको पेमेंट के लिए स्मार्टफोन की आवश्यकता नहीं होगी।
इस नए फीचर के तहत आपको यूपीआई ऑटो पे (UPI Autopay) और यूपीआई सरकल (UPI Circle) का भी ऑप्शन मिलेगा।
इसके तहत ही आपके घर में मौजूद स्मार्ट डिवाइस आपकी गैर मौजूदगी में भी पेमेंट कर पाएंगे। घर में मौजूद टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, गाड़ी और स्मार्ट वॉच ये सभी स्मार्ट तरीके से पेमेंट पूरी कर देंगे।
कब शुरू हो सकता है UPI 3.0?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो UPI 3.0 की घोषणा Global Fintech Fest 2025 में अक्टूबर तक की जा सकती है। हालांकि इसे लेकर ऑफिशियल रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है। वहीं इसके तहत यूजर दूसरे स्मार्ट डिवाइस में होने वाली ट्रांजैक्शन पर एक लिमिट भी सेट कर सकते हैं।
ताकि कोई अन्य व्यक्ति इसका गलत उपयोग न कर पाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।