इस कंपनी ने Exampur का किया अधिग्रहण, जानिए अब आप किस प्लेटफॉर्म पर कर पाएंगे तैयारी
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म upGrad ने Exampur का अधिग्रहण कर लिया है। अपग्रेड भारत का सबसे बड़ा टेस्ट-प्रेप प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि एग्जामपुर के यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाखों छात्र-छात्राएं सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत में गहरी पैठ बनाने के उद्देश्य से एशिया की उच्च एडटेक कंपनी अपग्रेड (upGrad) ने भारत के सबसे बड़े टेस्ट-प्रेप प्लेटफॉर्म में से एक एग्जामपुर के 100 फीसद विलय की घोषणा की है। एग्जामपुर इस वित्त-वर्ष में 70 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट करने की कोशिश कर रहा है। विवेक कुमार और वरदान गांधी द्वारा 2018 में सह-स्थापित नोएडा स्थित लर्निंग प्लेटफॉर्म में अभी 10 मिलियन से अधिक छात्रों का यूजर बेस है।
200 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए पाठ्यक्रम
यह प्लेटफॉर्म 200 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए टेस्ट-प्रेप पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्र यूपीएससी, एसएससी, डिफेंस, बैंकिंग, टीचिंग और अन्य राज्य स्तरीय सरकारी नौकरी की तैयारी सहित 27+ यूट्यूब चैनलों के माध्यम से कन्टेंट उपलब्ध कराता है।
एग्जामपुर के पास 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्रिप्शन है। यह नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में हिंदी भाषा क्षेत्र में अग्रणी है। एग्जामपुर के 90 फीसद पेड यूजर्स टियर II, III और IV क्षेत्रों से हैं। एग्जामपुर ऑनलाइन टेस्ट सीरीज, फ्री क्विज और लाइव स्कॉलरशिप टेस्ट जैसे वैल्यू एड की पेशकश करता है, ताकि उम्मीदवारों को उनकी प्रोफेशनल स्किल्स का आकलन करने में मदद मिल सके। साथ ही उनकी सीखने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जा सके।
इस अधिग्रहण पर क्या बोले अधिकारी
अपग्रेड के कॉर्पोरेट डेवलप चीफ गौरव कुमार ने कहा कि हमने अपने शिक्षार्थियों के लिए एक एकीकृत शिक्षण पोर्टफोलियो बनाया है और उस मैट्रिक्स के अंदर हम एक उच्च संभावित विकास के रूप में परीक्षण-तैयारी को देखते हैं। इससे भारत के युवाओं के लिए बड़ा आधार बनेगा। वहीं, एग्जामपुर के सह-संस्थापक विवेक और वरदान ने एक संयुक्त बयान में कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे स्टूडेंट्स प्रतियोगी परीक्षाओं को क्रैक करने की कीज (Keys) को समझने के लिए और मजबूत हो सकें इसलिए हमने ऐसा किया है। हम अपग्रेड के माध्यम से मजबूत नेतृत्व समर्थन पाकर खुश हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।