8th Pay Commission को लेकर आई अच्छी खबर, TOR को लेकर सरकार ने कही ये बात
8th Pay Commission पर सभी केंद्र कर्मचारियों की निगाहे टिकी हुई है। अब इसे लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है। जागरण से हुई बातचीत में पता चला है कि सरकार जल्द ही 8th Pay Commission की टर्म ऑफ रिफरेंस यानी TOR जारी कर सकती है। कैबिनेट सेक्रेटरी ने नेशनल काउंसिल-जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी को यह आश्वासन दिया है।
नई दिल्ली। 8वे वेतन आयोग का सभी को बेसर्बी से इंतजार है। इसके तहत कर्मचारी और पेंशनभोगियों के वेतन और भत्ते को लेकर बड़े फैसले हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ये कहा जा रहा था कि 8वे वेतन आयोग 2026 के अंत या 2027 को लागू हो सकता है।
अब इसके TOR को लेकर बड़ी अपडेट आई है।
क्या है TOR को लेकर अपडेट?
केंद्र सरकार और कर्मचारियों के बीच संवाद करने वाली संस्था नेशनल काउंसिल-जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (NC-JCM) के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि संस्था ने इसी हफ्ते कैबिनेट सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन से मुलाकात कर टीओरआर में देरी का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में कैबिनेट सेक्रेटरी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही TOR जारी कर दिया जाएगा।
इससे पहले एक सर्कुलर के जरिए बताया गया था कि 8 वे वेतन आयोग के लिए 35 पदों के लिए नियुक्ति निकाली गई थी। इससे पता चलता है कि सरकार की ओर से प्रोसेस शुरू किया जा चुका है।
क्या है उद्देश्य ?
मीडिया रिपोर्ट में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग के तहत बेसिक सैलरी में वृद्धि हो सकती है। ये कहा जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों18 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार रुपये तक किया जा सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है।
आपको बता दें कि देश में हर 10 साल बाद वेतन आयोग को गठित किया जाता है। इसका उद्देश्य सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाले वेतन, भत्तों और पेंशन लाभ की समीक्षा करना है। 8वें वेतन आयोग से लगभग 50 लाख सरकारी कर्मचारी और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा मिलने वाला है।
महंगाई भत्ते को लेकर आएगी अच्छी खबर
8वें वेतन आयोग के साथ-साथ सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते को लेकर भी अच्छी खबर आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जून से दिसंबर 2025 के लिए सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पिछली बार से ज्यादा बढ़ सकता है।
जनवरी-जून 2025 के लिए महंगाई भत्ते में सिर्फ दो प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। हालांकि महंगाई के आंकड़ों को देखते हुए विशेषज्ञों की मानें तो इस बार तीन प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों का डीए 55 प्रतिशत है। अगले संशोधन का ऐलान अक्टूबर या नवंबर में हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।