Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming IPO: इस हफ्ते Swiggy के साथ 4 कंपनियों की होगी एंट्री; निवेश के लिए खुलेगा Zinka Logistics का आईपीओ

    Upcoming IPO अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो बता दें कि आज के समय में लोगों का स्टॉक के साथ आईपीओ की तरफ भी दिलचस्पी बढ़ रही है। आईपीओ भी निवेश के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इस हफ्ते Swiggy समेत कई कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग होगी तो वहीं Zinka Logistics का आईपीओ निवेश के लिए खुलेगा।

    By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 10 Nov 2024 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    Upcoming IPO: लिस्टिंग के साथ निवेश के लिए खुलेंगे आईपीओ

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी भी जारी है। इस हफ्ते भी निवेश के लिए कई आईपीओ लॉन्च (Upcoming IPO This Week) होंगे। इसके साथ ही कई बड़ी कंपनियों के शेयर लिस्ट भी होंगे। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे इस हफ्ते कौन-से कंपनी के आईपीओ निवेश के लिए खुलेंगे और किस कंपनी का आईपीओ लिस्ट होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अनुसार अभी तक शेयर बाजार में कुल 128 कंपनियों के आईपीओ लिस्ट हुए हैं। इनमें से 68 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं।

    Zinka Logistics Solution IPO

    इस हफ्ते लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन (Zinka Logistics Solution) का आईपीओ ओपन होगा। कई लोग इस कंपनी को ब्लैकबक (BlackBuck) के नाम से भी जानते हैं। यह आईपीओ 13 नवंबर 2024 को खुलेगा और 18 नंवबर 2024 को बंद हो जाएगा।

    जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ (Zinka Logistics Solution IPO) का प्राइस बैंड 259 रुपये से 273 रुपये तय किये गए हैं। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 1,114.72 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस आईपीओ में 2,01,46,520 फ्रेश शेयर जारी किये हैं। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 2,06,85,800 शेयर्स जारी किये हैं। इन सभी शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। इसके अलावा इस आईपीओ का लॉट साइज 54 स्टॉक का है।

    यह भी पढ़ें: Investment Tips: 8-4-3 फॉर्मूला को फॉलो करके बन सकते हैं करोड़पति, सपने साकार होने में लगेगा केवल इतना समय

    बाजार में होगी इन शेयर की एंट्री

    मंगलवार को शेयर बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर बेंगलुरु की हेल्थकेयर कंपनी सैगिलिटी इंडिया (Sagility India) के शेयर लिस्ट होंगे। कंपनी के आईपीओ (Sagility India IPO) को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी के शेयर प्रीमियम के साथ लिस्ट होंगे।

    फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) का आईपीओ (Swiggy IPO) स्टॉक मार्केट में एंट्री लेने के लिए तैयार है। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 13 नवंबर 2024 को होगी। 11 नवंबर को आईपीओ अलॉटमेंट हो सकता है। जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट होगा उनके डीमैट अकाउंट (Demat Account) में 12 नवंबर को शेयर आ जाएंगे। ग्रे मार्केट के अनुसार स्विगी आईपीओ (Swiggy IPO GMP)प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है।

    सोलर सेक्टर की एसीएमई सोलर होल्डिंग्स का आईपीओ (ACME Solar Holdings IPO) 13 नवंबर को लिस्ट होगा। वहीं 12 नवंबर को निवेशकों के अकाउंट में शेयर आ सकते हैं। इस कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। अगर ग्रे मार्केट (ACME Solar Holdings IPO GMP) की बात करें तो वहां भी यह प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है।

    हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की कंपनी निवा बूपा का आईपीओ 14 नवंबर को लिस्ट होगा। इस आईपीओ में आप 11 नवंबर 2024 यानी कल तक निवेश कर सकते हैं। बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर निर्धारित है।

    यह भी पढ़ें: Share Market Crash के कारण आपको हो गया नुकसान! अब जल्दबाजी में आप न कर बैठें ये गलतियां